इस महिला को है खत से खतरा, अनजान भेज रहा डरावने खत,डौंडी पुलिस में केस फाइल
बालोद। बालोद जिले के डौंडी थाने में खतरे वाली खत का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया हैं। डौंडी की रहने वाली एक महिला ने शिकायत की है कि उन्हें कोई अजनबी खत भेज रहा है। जिसमें कई डरावनी बातें लिखी गई है। खत की बातों को पढ़कर घबराहट में महिला ने थाने में शिकायत की है। डौंडी थाना प्रभारी अनिल ठाकुर का कहना है कि मामले में जांच चल रही है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 507 का केस दर्ज किया गया है। कोई रायपुर के डाक से पोस्ट किया है। जिसमें तंत्र मंत्र को लेकर भी बात लिखी गई है। दरअसल में महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस किया था। जिसमें सास-ससुर की गिरफ्तारी भी हो गई है। पति फरार है। जो खत आया है वह उनके ससुराल से संबंधित भी है। जिससे महिला को डर हो गया है कि कहीं कोई उसे जान का खतरा तो नहीं है। महिला को इसके पहले एक खत और आया था। उसने इसे मजाक में लिया लेकिन जब दोबारा इस तरह का खत आया है तो वह डर गई है और थाने में शिकायत की है। उक्त खत 15 जुलाई 2021 को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रेषित किया गया है। महिला के मुताबिक मेरी शादी फरवरी 2017 में हुई है, शादी के बाद से मेरे ससुराल वाले मुझे परेशान करने लगे तब मैने अपने पति, सास, ससुर, देवर के विरूद्ध फरवरी 2021 में महिला थाना दुर्ग में धारा 498ए भादवि के रिपोर्ट दर्ज करायी हूं, उक्त मामले में मेरे ससुराल वालो का गिरप्तारी नही हुआ है। दिनांक 15 जून2021 व 15 जुलाई 2021 को पोस्ट कार्ड के जरिये कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे नाम से डौंडी के पते पर पत्र प्रेषित किया है।
क्या लिखा है आखिर इस खत में
15 जुलाई 2021 के पत्र में भेजने वाले ने लिखा है कि मैंने आपको पूर्व में लिखा है, कि एफआईआर के बाद आप के पीछे पूरा ससूराल पड़ा है, आप के जीवन को खतरा है। तंत्र मंत्र तथा अन्य प्रकार से आपके ऊपर काम कर रहे है । सबसे लड जाओगे मगर तंत्रमंत्र से कहां जितोगे। मैं आपको उपाय बता सकता हूं । आप दुर्ग पुरोहित लॉज में आकर मुझसे अकेले में मिल लेना। आप का काम मैं करूंगा तथा सूरक्षा भी दूंगा। अगर वहां नही आ सकते तो दूसरा पता दूंगा । अस्पष्ट हस्ताक्षर है और आपका शुभकांक्षी लिखा हुआ है।