ब्रेकिंग- बालोद दुर्ग मार्ग पर दर्दनाक हादसा- सड़क पार कर रहे बाइक सवार को माइंस के ट्रक चालक ने कुचला, मौके पर मौत

बालोद। बालोद से दुर्ग मार्ग पर ग्राम टेकापार चौक के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि दल्ली से रायपुर की ओर जा रही आयरन ओर माइंस से भरी ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। घटना में 12 चकिया ट्रक के बीचो बीच आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीण का नाम खैरवाही का पलटूराम बताया जा रहा है। जो कि बाइक से टेकापार में आया था और टेकापार से अपने बाइक में वापस अपने गांव की ओर जाने निकला था। सड़क के दूसरी ओर खैरवाही गांव है। अपने गांव पहुंचने के लिए वह सड़क पार कर रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। बड़ी मुश्किल से उसके शव को पहियों के नीचे से निकाला गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी गैंदसिंह ठाकुर सहित अन्य स्टाफ भी पहुंचे। ट्रक चालक की लापरवाही से दोपहर करीब 1.30 बजे ये घटना हुई। ज्ञात हो की आये दिन माइंस की ट्रकों के कारण मौत का सिलसिला जारी है। दल्ली राजहरा से निकलने के बाद लगातार ये ट्रकें अलग-अलग जगहों पर हादसों का कारण बनती आई हैं। और इस घटना में भी ट्रक हादसे के कारण एक परिवार के मुखिया की जान चली गई। बालोद पुलिस मर्ग कायम कर आगे की विवेचना में जुटी हुई है।

You cannot copy content of this page