जांच में खुलासा- ट्रक चालक और हेल्पर ले भागे हैं डेढ़ लाख का मोबाइल, I LOVE लिखे टैटू वाले युवक की तलाश कर रही देवरी पुलिस

बालोद

विगत दिनों देवरी बंगला के एक मोबाइल दुकान में ताला तोड़कर चोरी कर ली गई थी, उसमें चोरी कितने की हुई थी इसका स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ था। पुलिस जांच कर रह थी। वही सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा था कि दो ट्रक सवार युवक इसमें एक चालक और दूसरा हेल्पर आए और आराम से शटर खोल कर अंदर घुसे व मोबाइल निकाल कर ले गए। फुटेज में एक युवक के हाथ में अंग्रेजी में आई लव लिखा टैटू दिख रहा है। पुलिस इस टैटू वाले युवक की तलाश कर रही है। बाकी चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है ।क्योंकि आरोपियों ने चेहरा भी ढका हुआ था। दुकानदार अभिषेक जैन की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। अभिषेक जैन ने बताया
ग्राम देवरी बंगला में अपने परिवार सहित रहता हूं। देवरी बंगला मेन रोड किनारे मेरा वर्धमान मोबाईल एवं कम्प्यूटर का दुकान है। दुकान के पीछे में मेरा आवासीय मकान है। मेरे मोबाईल एवं कम्प्यूटर दुकान में योगेश रंगारी एवं गोपाल चनाप दोनों काम करते है। दिनांक 17जुलाई को मैं अपने परिवार सहित घर में ताला लगाकर पारीवारिक कार्य से आमगांव (महाराष्ट्र) चला गया था। दुकान की चाबी दोनों वर्कर योगेश रंगारी एवं गोपाल चनाप को सौप दिया था। दोनों प्रतिदिन दुकान खोलते एवं बंद करते है। 19जुलाई के सुबह करीब 5.45 बजे झलक मेडीकल स्टोर्स का मालिक शेखर ने मुझे फोन करके बताया कि आपके मोबाईल दुकान का ताला टुटा हुआ है। दुकान का शटर आधा खुला हुआ है। शायद दुकान में चोरी हो गई है। तब मैं अपने वर्कर योगेश रंगारी को फोन करके बताया तब योगेश रंगारी दुकान में जाकर देखा और मुझे फोन करके बताया कि मोबाईल दुकान में चोरी हो गई है। योगेश रंगारी ने बताया कि प्रतिदिन की भांति दुकान को सुबह करीब 8.00 बजे खोले थे और रात में करीब 8.00 बजे बंद करके दरवाजा के शटर में ताला लगाकर चाबी को अपने साथ रखकर घर चला गया था। उसके बाद मैं 19 जुलाई के सुबह करीब 9.00 बजे वापस घर दुकान आकर देखा तो मेरे मोबाईल एवं कम्प्यूटर दुकान में लगे शटर का ताला टुटा हुआ था, दुकान का शटर आधा खुला था दुकान अंदर जाकर देखा तो मेरे दुकान में रखे विभिन्न कंपनियों के मोबाईल चोरी हो गई थी। कुछ मोबाईल के खाली डिब्बा पडा हुआ था। योगेश रंगारी ने बताया कि गल्ला में करीब 4-5 हजार रूपये नगदी रकम रखा हुआ था। गल्ला को देखा तो नगदी रकम भी चोरी हो गया था। दिनांक 18 से 19 जुलाई के रात्रि करीब 8 बजे से सुबह करीब 5.30 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर द्वारा मेरे मोबाईल दुकान के शटर में लगे ताला को तोडकर दुकान अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे विभिन्न कंपनियों के मोबाईल 16 नग ओप्पो कंपनी के, 06 नग सैमसंग कंपनी के, 02 नग रेडमी कंपनी के, 01 नग विवो कंपनी के टच स्क्रीन मोबाईल सेट कुल 25 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल कीमती करीबन डेढ लाख रूपये एवं नगदी रकम पांच हजार रूपये को चोरी कर ले गया है।

इधर दल्ली में पुखराज जैन के घर 2.35 लाख की चोरी
वहीं पुखराज जैन पिता स्व0 खेतमल जैन उम्र 37 साल साकिन वार्ड नं 20 गांधी चौक राजहरा के घर से भी 18 जुलाई को दिन में सुने घर में कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी ने करीब 2.35 लाख की चोरी कर ली है जिसमें अधिकतर जेवर शामिल हैं। पुलिस जांच कर रही है। पुखराज जैन के अनुसार मैं 18 जुलाई को खाना खाकर सुबह 10 बजे अपने काम पर चला गया था जो खाना खाने के लिए दोपहर 1 बजे करीब वापस घर आया तो देखा की मेरे घर के अंदर सामने के दरवाजा में लगा ताला टुटा हुआ मिला। मैं घर के अंदर जाकर देखा तो गौदरेज के अंदर रखा नगदी रू 35,000/- और सोने का जेन्ट्स अंगूठी 4 नग लगभग 20 ग्राम बच्चे की अंगूठी 1 नग लगभग 2 ग्राम सोने का टाप्स 2 जोडी वजन लगभग 13 ग्राम कान की बाली जोडी 1 वजन लगभग 4 ग्राम कान की लड (सकली) 1 जोडी वजन 8 ग्राम फुल्ली 4 नग वजन लगभग 2 ग्राम चांदी की पायल जोडी 2 वजन लगभग 150 ग्राम हाथ घडी टाईटन का जेंट्स 1 नग सोने की किमत लगभग 1,90,000/- चांदी की कीमत लगभग 8000/- हाथ घडी की कीमत लगभग 2000/- हैं, कुल किमती 2,35,000 रूपये का चोरी हुई थी।

ये खबर भी पढ़े

You cannot copy content of this page