अनियंत्रित होकर देरानी जेठानी पुल से नीचे गिरी हाईवा चालक और हेल्पर बाल बाल बचे

ऋषभ पांडे, गुरुर।

बालोद धमतरी मार्ग पर गुरुर से कनेरी के बीच कुलिया के पास देवरानी जेठानी नाला स्थित पुल में रविवार को सुबह 4: बजे बड़ा हादसा हो गया। गनीमत किसी की जान नहीं गई। हुआ यूं कि देरानी जेठानी नाला से गुजर रही एक हाईवा अनियंत्रित होकर पुल से सीधे नीचे जा गिरी। ज्ञात हो की इस पुल का रेलिंग कई महीनों से टूटा हुआ है। ऐसे में हादसे का खतरा बना हुआ था और अंततः रविवार को हादसा हो ही गया। गनीमत हाईवा चालक और हेल्पर दोनों की जान बच गई। लेकिन भारी भरकम हाईवा खिलौने की तरह पुल के नीचे जा गिरी। जिसे देर शाम तक भी निकाला नहीं जा सका। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पूछताछ में पता चला कि सुबह 4:00 बजे हाईवा चालक 2 हेल्पर कहीं काम से जाने के लिए निकले थे। इस बीच चालक को नींद लग रही थी। उसे झपकी आ रही थी तो उसने हेल्पर को गाड़ी चलाने के लिए कहा। हेल्पर गाड़ी चलाने में पूरी तरह से समर्थ नही था इसलिए वह पुलिया के पास बैलेंस नहीं संभाल पाया और सीधे जाकर गिर गई। क्योंकि वहां रेलिंग भी टूटा हुआ है इसलिए गाड़ी सीधे पुल से नीचे गिरी।

You cannot copy content of this page