धमतरी एसपी ने 7 आरक्षकों को बर्थ डे पर दिया सरप्राइज, जानिये क्या था वह?
दादू सिन्हा , धमतरी – धमतरी के नए पुलिस अधीक्षक ने चार्ज लेते ही एक्शन मोड पर आ गए है. लगातार अपराधों पर शिकंजा कसे हुए है और नक्सल क्षेत्र सहित शहर से लगे आस पास गांव में जाकर लोगो की शिकायत सुन रहे है,लेकिन नए पुलिस अधीक्षक ने जवानों के लिए एक ऐसा पहल शुरू किया है, सब सरप्राइज हैं खास तौर से अपने बर्थ डे के दिन…. दरअसल में एसपी अब धमतरी में जितने भी जवान ड्यूटी पर तैनात है, उन्हें अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड में सील सिग्नेचर करके और एक मिठाई का डिब्बा देकर सम्मानित करेंगे. वही शनिवार को पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने 7 पुलिस आरक्षको को उनके जन्मदिन पर ग्रीटिंग कार्ड और मिठाई का डिब्बा देकर सम्मानित कर बधाई दिए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किये. एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि जब वे महासमुन्द जिले में पोस्टिंग थी तब से वे जवानों का मनोबल बढ़ाने के किये उनके जन्मदिन पर कुछ इसी तरह बधाई दिया करते थे. उन्होंने यह भी कहा कि अपने जन्मदिन पर कड़ी धूप में तैनात होकर लोगो की सुरक्षा में लगे रहते है और अपने परिवार के साथ साथ अच्छे से जन्मदिन मना नही पाते. जिस कारण से यह नई पहल को चालू किया गया है. वही जवानों को जब एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने ग्रीटिंग कार्ड और मिठाई देकर सम्मानित किया तो जवानों के आंखों से खुशी के आंसू छलकने लगे. जवानों ने कहा कि इस तरह हमे पहली बार जन्मदिन पर बधाई दिया गया है.