एकलव्य स्कूल में एडमिशन के लिए बालोद जिले में 194 बच्चों ने दिलाई परीक्षा

बालोद/गुरुर।

गुरुर के कन्या शाला भवन में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021-22 संपन्न हुआ। जिसमें ब्लॉक के 10 परीक्षार्थियों में से 9 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। एक परीक्षार्थी कोरोना पॉजिटिव की वजह से उपस्थित नहीं हो पाई। कुल 9 लोगों ने परीक्षा दिलाई। कन्या शाला में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा के आयोजक आदिवासी विकास विभाग की प्रमुख माया वारियर ने बताया कि परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चे मेरिट के आधार पर डौंडी के एकलव्य स्कूल में एडमिशन पाएंगे। पूरे जिले भर से 196 आवेदन आए थे। जिसमें 194 बच्चों ने परीक्षा दिलाई। पहले एक साथ डौंडी में ही परीक्षा प्रस्तावित थी। लेकिन कोरोना की वजह से भीड़ नही बढ़ाना था इसलिए गुरुर ब्लॉक के बच्चों की परीक्षा स्थानीय स्तर पर ली गई। डौंडी के बच्चों की परीक्षा डौंडी में ही हुई।

You cannot copy content of this page