प्रतिभावान व्याख्याता टोमेश्वर साहू बने सहायक प्राध्यापक, जमरूवा विद्यालय परिवार ने दी बधाई

बालोद। कहते हैं प्रतिभा कहीं न कहीं अपना स्थान बना ही लेती है ऐसे ही बालोद जिला के ग्राम नर्रा निवासी एवं शासकीय हाई स्कूल जमरूवा में व्याख्याता के पद पर कार्यरत टोमेश्वर साहू प्रारंभ से ही काफी प्रतिभावान छात्र जीवन के साथ एक शिक्षकीय कार्य में दक्ष जिम्मेदार व्याख्याता के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
वैसे तो हमेशा प्रतियोगी परीक्षा में स्थान बनाता रहा है अभी वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उच्च शिक्षा हेतु सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होकर साक्षात्कार में जगह बनाया और चयन सूची तक अपना स्थान बना कर विद्यालय ग्राम एवं जिला को गौरवान्वित किया है। श्री साहू विज्ञान संकाय के वनस्पति शास्त्र के सहायक प्राध्यापक के रूप में चयनित किए गए हैं । उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय में भूगोल के व्याख्याता के पद पर पदस्थ फुलेश्वरी ठाकुर भी इसी चयन परीक्षा में अपना उत्कृष्ट स्थान सुनिश्चित की हैं । उनके इस चयन पर विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य अंजना बेक व्याख्याता पुनीत राम साहू रघुनंदन गंगबोईर लेख राम साहू कीर्ति अग्रवाल श्रीमती हितेश साहू टूमन सोनी फुलेश्वरी ठाकुर अभय साहू कुमारी उत्तरा ठाकुर विजेंद्र भारती महेश्वरी आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

You cannot copy content of this page