एकलव्य आवासीय विद्यालय कक्षा 6 के लिए चयन परीक्षा सम्पन्न
मोहला।
जिले में संचालित 3 एकलव्य विद्यालय में क्लास 6 प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन हुआ। एबीईओ मोहला राजेन्द्र कुमार देवांगन ने बताया कि एकलव्य विद्यालय मोहला के लिए 183 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसके लिए 2 परीक्षा केंद्रों में चयन परीक्षा सम्पन्न हुआ। परीक्षा केंद्र बालक उ मा विद्यालय मोहला केंद्राध्यक्ष प्रमोद कुमार खन्ना में 100 परीक्षार्थी व कन्या उ मा विद्यालय मोहला केंद्राध्यक्ष एच आर मण्डावी में 83 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था रही।
ज्ञात हो कि जिले में 3 स्थान मोहला, मानपुर व राजनांदगांव में एकलव्य स्कूल संचालित है। प्रत्येक स्कूल में 30 बालक व 30 बालिका अनुसूचित जनजाति क्लास 6 के लिए चयन परीक्षा हुई है। मोहला के दोनो परीक्षा केंद्रों का एबीईओ मोहला द्वारा अवलोकन किया गया। परीक्षा नोडल के रूप में दानेश्वर कवर मंडल संयोजक व क्रीत लाल साहू उपस्थित रहे। 100 प्रश्नों वाली प्रश्न पत्र को हल करके बच्चो के चेहरे पर उम्मीद देखा गया। कोविड 19 के चलते शालाओं के बन्द होने के बाद भी मोहला के बच्चो व पालको में चयन परीक्षा को लेकर अलग ही उत्साह रहा।