पत्रकारिता के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ हिंद सेना ने खोला मोर्चा, एसपी के नाम ज्ञापन दे कहा पत्रकारों का भी हो चरित्र सत्यापन
बालोद। जिले में लगातार बढ़ती अवैध वसूली की शिकायतों पर कुछ तथाकथित पत्रकारों के करतूतों के खिलाफ अब हिंद सेना ने मोर्चा खोला है व पुलिस प्रशासन से इस पर कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही पहली दफा किसी संगठन ने पत्रकारों के चरित्र सत्यापन को लेकर मांग किया है। एसपी के नाम एएसपी डीआर पोर्ते को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया। साथ ही कलेक्टर के नाम से भी ज्ञापन दिया गया है। हिंदसेना के प्रदेश मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी ने बताया कि बालोद जिले में तथाकथित पत्रकार कार्य करते हैं जो प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से संबंधित है। इनमें से कई पत्रकार कई आपराधिक मामलों में सूचीबद्ध है। जिनमें से कई लोगों के ऊपर कार्यवाही हो चुकी है और कई लोगों के ऊपर कार्यवाही करना बाकी है। ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के पत्रकार पर न्याय उचित कार्यवाही करते हुए ( लोकतंत्र ) संविधान के चौथे स्तंभ पत्रकारिता को कलंकित होने से बचाया जा सके और स्वच्छ छवि के लोगों को सही काम करने में कोई बाधा उत्पन्न ना हो । इसलिए एसपी व कलेक्टर दोनो से मांग की गई है कि उनके आवेदन पर विशेष ध्यान देते हुए आपराधिक प्रवृत्ति के ऐसे पत्रकारों पर कार्यवाही कर उन्हें पत्रकारिता करने से रोका जाए। ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रभारी मंत्री जिला बालोद छत्तीसगढ़, जनसूचना अधिकारी बालोद को भी भेजी गई है। समाज सेवी संगठन हिंद सेना ने जनता को भी आगाह किया है कि अगर कोई भी ऐसे जो खुद को पत्रकार बताकर आप लोगों को अपनी आईडी दिखा कर डराते हैं या धमकाते हैं या झूठी खबर बनाने का बात करते हैं, उसके बाद आपसे पैसे की मांग करते हैं तो आपसे अपील है उनका वीडियो बनाएं, हमसे संपर्क करें । तुरंत उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए आगे कदम बढ़ाया जाएगा।