बड़ी खबर-नाबालिग का अपहरण कर बनाया संबंध, रनचिरई पुलिस ने भानुप्रतापपुर के युवक को सलाखों के पीछे पहुंचाया
बालोद। रनचिराई थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को भानूप्रतापपुर से गिरफ्तार किया। जिसे रिमांड पर जेल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की गायब थी। परिजनों ने पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी। पतासाजी में ज्ञात हुआ कि लड़की को किसी ने बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है। चूंकि लड़की नाबालिक थी इसलिए इसमें गुमशुदगी के साथ-साथ अपहरण का भी केस दर्ज हुआ था। मामले में लड़की बरामद होने के बाद पता चला कि एक युवक ने उसे बहला कर भगाया गया था। जिसके खिलाफ फिर पूछताछ और जांच के बाद अपहरण व दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस थाना रनचिरई के अपराध क्रमांक 70/21 धारा 363,366,376,(2)(ढ) भा द वि 4,5,(ठ)6 पोक्सो एक्ट के आरोपी सागर पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी भानूप्रतापपुर वार्ड क्रमांक 9 जिला कांकेर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया।