Thu. Sep 19th, 2024

धमतरी पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई,वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया जर्दा गुटखा,ग्राहक बनकर कोतवाली पुलिस ने नशीली दवाई भी की जप्त,करीब 7 लाख 90 हजार का माल बरामद,4 आरोपी गिरफ्तार

दादु सिन्हा धमतरी

नए एसपी प्रफुल्ल ठाकुर चार्ज लेते ही अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई शुरू की है। पिकअप वाहन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित जर्दा युक्त गुटखा लेकर धमतरी की ओर आ रहा है,उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर निर्देशानुसार थाना प्रभारी अर्जुनी श्री उमेंद्र टंडन अपनी टीम के साथ श्यामतराई नाका पहुंच कर वाहनों की चेकिंग की गई,वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध पिकअप वाहन के आने पर रोककर पूछताछ किया गया, वाहन चालक ने अपना नाम मनोज खरे पिता रामभरोसा खरे उम्र 30 वर्ष साकिन पीजी कॉलेज रोड जोधापुर वार्ड धमतरी बताया, पिकअप वाहन की विधिवत तलाशी लेने पर उसमें बड़ी मात्रा में जर्दा युक्त गुटखा एवं अन्य सामग्री बोरियों में भरी मिली।

39 बोरियों में राजश्री गुटका के 3900 पैकेट कीमती 468000 , 39 प्लास्टिक बोरियों में केपी ब्लैक लेबल प्रीमियम च्वाइस तंबाकू कुल 3900 पाउच पैकेट कीमती 11700, दो प्लास्टिक बोरी में केसर युक्त पान बाग गुटखा 396 पैकेट कीमती 47520 एवं 5 बोरी में अन्नी ब्लैक स्वीट सुपारी 230 पैकेट कीमती ₹13800 बरामद हुआ

पूछताछ में वाहन चालक ने बरामद किए गए गुटखा एवं अन्य सामग्री को सिहावा चौक धमतरी के प्रहलाद उर्फ पहलू के लिए ले जाना बताया है, जिसके संबंध में विधिवत कार्यवाही की जा रही है, साथ ही परिवहन में प्रयुक्त अशोक लीलैंड पिकअप क्रमांक सीजी 10 आर 0613 कीमती 300000 कीमती 946320 को विधिवत जप्त कर धारा 273 आईपीसी एवं सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद का प्रतिषेध, व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन प्रदाय व वितरण का अधिनियम 2003 की धारा 20(2) के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम मनोज खरे पिता रामभरोसा खरे उम्र 30 वर्ष साकिन पीजी कॉलेज रोड जोधापुर वार्ड धमतरी का रहने वाला है।

वही कोतवाली पुलिस के द्वारा मुखबिर पर अलग-अलग स्थानों से प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बिक्री व तस्करी करने वाले आरोपियों को रंगे हाथ पकड़कर एनडीपीएस एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है, धमतरी जिले में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की इतनी बड़ी मात्रा में खरीदी बिक्री करने का मामला सामने आया है, थाना कोतवाली पुलिस को रुद्री रोड सेंट मैरी स्कूल के पास घनेंद्र कुमार देवांगन नामक व्यक्ति होंडा शाइन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 05 आर 6898 में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बिक्री करने आ रहा है, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के दिशा निर्देश पर कोतवाली पुलिस स्टाफ सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने रवाना हुए,कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई,संदेही होंडा शाइन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 05 आर 6898 चलाते हुए एक व्यक्ति आने पर रोककर पूछताछ किया गया,पूछताछ में उसने अपना नाम घनेंद्र कुमार देवांगन निवासी महिमा सागर वार्ड धमतरी बताया, जिसके मोटरसाइकिल के टंकी के ऊपर सफेद प्लास्टिक थैला में सामान रखे मिला, जिसकी विधिवत तलाशी लेने पर प्रतिबंधित नशीली दवाई का 23 नग डिब्बा मिला। डिब्बे में NRX Dicyclomine hydrochloride Tramadol hydrochloride Acetaminophen capsule Spas Tramcan plus लिखा था, प्रत्येक डिब्बा में 6 पत्ता नीले रंग का व प्रत्येक पत्ता में 24 नग कैप्सूल, कूल 138 पत्तों में 3312 नग कैप्सूल कीमती 21600बरामद किया गया, तत्पश्चात मौके पर औषधि निरीक्षक संदीप कुमार सूर्यवंशी एवं निकिता श्रीवास्तव को बुलाया गया, जिन्होंने बरामद उक्त दवाइयों को प्रतिबंधित नशीली दवाइयां होना बताएं, प्रतिबंधित दवाइयों के संबंध में पूछताछ करने पर घनेंद्र देवांगन ने लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से लुक छिपकर प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री करना स्वीकार किया, जिस पर गवाहों के समक्ष बरामद किए गए सभी प्रतिबंधित दवाइयों सहित होंडा शाइन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 05 आर 6898 को जप्त कर मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई है, गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा गिरफ्तार आरोपी का नाम घनेन्द्र कुमार देवांगन पिता दामोदर राम देवांगन उम्र 26 वर्ष साकिन महिमा सागर वार्ड तालाब पार धमतरी थाना कोतवाली जिला धमतरी
सिहावा रोड फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के पास मोटरसाइकिल पैशन प्रो क्रमांक सीजी 04 एच एक्स 2418 में रायपुर निवासी संतोष उर्फ राजा मखीजा नामक व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बिक्री करने आ रहा है, तत्काल कोतवाली पुलिस ने क्रमांक सीजी 04 एच एक्स 2418 में संदेही व्यक्ति आने पर रोककर पूछताछ किया गया,पूछताछ में उसने अपना नाम संतोष उर्फ राजा मखीजा पिता पुरुषोत्तम दास मखीजा उम्र 28 वर्ष निवासी महावीर पारा अमलीडीह देवपुरी कुकरेजा फॉर्म हाउस के पास, न्यू राजेंद्र नगर रायपुर बताया, जिसके मोटरसाइकिल के टंकी के ऊपर छोटे-बड़े खाकी रंग के 2 कार्टून रखें मिला, जिसकी विधिवत तलाशी लेने पर प्रतिबंधित नशीली दवाई का 40 पैकेट मिला। जिसमें NRX Dicyclomine hydrochloride Tramadol hydrochloride Acetaminophen capsule Spas Tramcan plus लिखा था, प्रत्येक डिब्बा में 6 पत्ता नीले रंग का व प्रत्येक पत्ता में 24 नग कैप्सूल, कूल 240 पत्तों में 5760 नग कैप्सूल कीमती 39,080 बरामद किया गया, मौके पर औषधि निरीक्षक श्री संदीप कुमार सूर्यवंशी एवं श्रीमती निकिता श्रीवास्तव ने बरामद उक्त दवाइयों को प्रतिबंधित नशीली दवाइयां होना बताएं, उक्त प्रतिबंधित दवाइयों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी संतोष उर्फ राजा मखीजा ने लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की अंतर्जिला तस्करी करना स्वीकार किया, जिस पर गवाहों के समक्ष बरामद किए गए सभी प्रतिबंधित दवाइयों सहित मोटरसाइकिल पैशन प्रो क्रमांक सीजी 04 एच एक्स 2418 को जप्त कर मौके पर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी संतोष उर्फ राजा मखीजा को गिरफ्तार किया गया,

दोनों प्रकरण में पकड़े गए आरोपियों घनेंद्र कुमार देवांगन एवं संतोष उर्फ राजा मखीजा से पृथक पृथक विस्तृत पूछताछ किया गया,आरोपियों ने अमलेश्वर दुर्ग निवासी रोम लाल साहू से प्रतिबंधित दवाइयां क्रय करना एवं एडवांस पेमेंट करने पर उसके द्वारा धमतरी आकर डिलीवरी करना बताये, साथ ही यह भी बताया कि पूर्व में किए गए ऑर्डर की डिलीवरी करने के लिए रोम लाल साहू धमतरी आने वाला है, उक्त जानकारी मिलने पर तत्काल मोबाइल के जरिए बात करवाया गया।
आरोपी संतोष उर्फ राजा मखीजा के साथ धमतरी पुलिस ग्राहक बनकर प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की तस्करी करने वाले रोम लाल साहू का इंतजार करने लगे। कुछ समय पश्चात सफेद रंग की होंडा स्कूटी क्रमांक सीजी 04 एलसी 4401 में खाकी रंग का एक बड़ा कार्टून लेकर वह पहुंचा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। विधिवत तलाशी लेने पर रोम लाल साहू द्वारा लाए गए कार्टून में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां NRX Dicyclomine hydrochloride Tramadol hydrochloride Acetaminophen capsule Spas Tramcan plus के 100 पैक डिब्बे सभी में 6 पत्ता कुल 600 पत्तों में 14400 कैप्सूल रखे मिला। जिसे बरामद किया गया एवं घटना में प्रयुक्त होंडा स्कूटी भी जप्त की गई। आरोपी रोम लाल साहू पिता गैंद लाल साहू उम्र 26 वर्ष साकिन घूघवा थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग को अभिरक्षा में लेकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कोतवाली श्री नवनीत पाटिल के नेतृत्व में उप निरीक्षक रमेश साहू, सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र सोरी, प्रधान आरक्षक राकेश मिश्रा, अमित सिंह, आरक्षक दिनेश तुरकाने, नितिन पांडेय, अंकुश नंदा, विकास द्विवेदी, हेमंत सूर्यवंशी एवं महिला आरक्षक माधुरी सोनवानी एवं औषधि निरीक्षक संदीप कुमार सूर्यवंशी व निकिता श्रीवास्तव शामिल रहे।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page