अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई ट्रक…करीब 4 घंटे फसा रहा चालक,हाईवे पेट्रोलिंग-2 ने सूझबूझ से निकाला बाहर

दादू सिन्हा,धमतरी। शुक्रवार की रात लगभग 1 बजे ग्राम गोहान नाला दुगली के पास अनियंत्रित होकर ट्रक पेड़ से जोरदार टकरा गई। मिली जानकारी के अनुसार सरिया से भरी ट्रक क्रमांक सीजी 05 ए एल 1392 रायपुर से बोराई की ओर जा रही थी। वहीं पेड़ से टकराने से ट्रक का सामने पार्ट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । ट्रक का सामने पार्ट पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर बुरी तरह से घायल हो गए और ट्रक में ही फस गए। आने जाने वाले राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जहां सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल हाइवे पेट्रोलिंग-2 पहुंची और पहुंचने के बाद देखा गया कि ड्राइवर कंडक्टर बुरी तरह से फसे हुए थे। आपको बता दे कि कंडक्टर को थोड़ी मोड़ी चोट आई थी। लेकिन ड्राइवर को निकालना बहुत ही मुश्किल था।

वहीं दुगली, नगरी थाना, हाइवे पेट्रोलिंग -2 के जवान आरक्षक नितेन्द्र पांडेय, धर्मेंद्र साहू, संदीप यादव ने लगभग 4 घण्टे के बाद सूझ बूझ से बाहर निकाला। जहाँ घायल अभी खतरे से बाहर है। वहीं 108 के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र नगरी पहुंचाया गया। जहाँ घायल दिलीप साहू और गोलू राम गोड़ का इलाज जारी है ।

You cannot copy content of this page