धमतरी । जिले की सिहावा पुलिस ने मंगलवार को एक नाबालिग की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपियों में एक नाबालिक की सौतेली बहन, उसका मित्र और नाबालिक का प्रेमी शामिल है।
पुलिस के मुताबिक पूरी साजिश की मास्टरमाइंड सौतेली बहन है, उसने नाबालिक को बदनाम करने और रकम ऐंठने के लिए ऐसा किया है, सौतेली बहन ने राजनांदगांव निवासी अपने मित्र 21 वर्षीय हर्षित वैद्य के साथ मिलकर साजिश को अंजाम दिया है। सौतेली बहन ने पहले नाबालिक के मोबाइल को किसी तरह इस्तेमाल किया और फिर मोबाइल से नाबालिक और उसके प्रेमी की आपत्तिजनक फोटो को अपने मित्र राजनांदगांव निवासी हर्षित वेद के पास भेज दिया, हर्षित में उन्हें फोटो को नाबालिक के पिता और लड़की को भेज कर फिरौती की मांग की, ₹50 हजार नहीं देने पर फोटो को वायरल करने की धमकी दी।
पीड़ित परिवार ने 16 अक्टूबर को सिहावा थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की और 48 घंटे में ही साजिश का पर्दाफाश कर दिया पुलिस ने सौतेली बहन उसके मित्र और नाबालिक के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के सामने सारी कहानी बयान कर दी, प्रकरण में प्रयुक्त 4 मोबाइल सेट जब्त किया गया।
थाना प्रभारी विनय कुमार ने dailybalodnews.com को बताया कि नाबालिग की कैलाश के साथ दोस्ती थी। मौका पाकर कैलाश ने नाबालिग का आपत्तिजनक फोटो अपने पास रख लिया, इसलिये उसके खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी। दूसरी आरोपी नाबालिग की सौतेली बहन है। उसके साथ उनकी नहीं बनती थी। वह उसे बदनाम करना चाहती थी। इसलिए मौका पाकर एक दिन उसके मोबाइल से आपत्तिजनक फोटो को अपने पास रख कर उसे अपने दोस्त राजनंदगांव निवासी हर्ष को वायरल कर दिया। इसके बाद हर्ष ने फर्जी तरीके से इंस्ट्राग्राम और वाट्सप बनाकर नाबालिग के पिता को फोटो भेजकर 50 हजार रूपए मांग करने लगा।
एक नाबालिग लड़की को बदनाम करने के लिये सौतेली बहन ने साजिश रच दी। उसकी आपत्तिजनक फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। और तो और अपने दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग के पिता को फोटो भेजकर 50 हजार रुपए की मांग भी की। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें नाबालिग की बहन भी शामिल है।