बालोद। नवरात्रि के 9 दिनों में जहां जिला मुख्यालय में माता का जगराता , जसगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमो से शहर में उत्साह व माहौल देखने को मिलता था लेकिन इस बार दुर्गा पंडालों में जसगीत माता का जगराता तो दूर ध्वनि यंत्रों से भक्ति गीत भी सुनाई नही पड़ रही। जिसका मुख्य कारण कोरोना संक्रमण है।
इसी तरह गंगा मैया मंदिर झलमला में भी जोत व माता दर्शन के लिए भक्तों की कतार होती थी वहां अब सन्नाटा है। जोत कक्ष जगमगा रहा है।