बालोद। बालोद ब्लॉक के ग्राम जगन्नाथपुर के सरपंच अरुण साहू सहित सभी पंचों व ग्रामीणों ने मिलकर शराब बिक्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गांव में अवैध रूप से शराब बेचे जाने की शिकायतें आ रही है। जिसको देखते हुए पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन से शराब बिक्री पर कार्रवाई करने की मांग की है। मंगलवार को सरपंच के नेतृत्व में सभी पंच व अन्य प्रमुख ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर एसपी व बालोद थाने में प्रभारी के नाम से मौके पर मौजूद अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया। सरपंच सहित पंचों ने मांग रखी कि पूर्व में भी लगातार शराब बेची जा रही थी। जिसमें पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ कर जेल भी भेजा लेकिन अन्य दूसरे लोग भी शराब बिक्री में लिप्त हो गए हैं। जिससे गांव का माहौल बिगड़ने लगा है कुछ संभ्रांत परिवार के लोग भी शराब बेच रहे हैं।
गांव के आउटर बन रहे हैं शराब बिक्री के ठिकाने ग्रामीणों ने बताया कि गांव के आउटर, खासतौर से परसदा मार्ग में सांकरा के बिजली ऑफिस के आसपास तो सुंदरा मार्ग में सुनसान रास्ते तो स्कूल के आसपास सुनसान जगहों को कुछ लोग शराब बिक्री कर अड्डा बना रहे हैं। जिससे आसपास गांव के शराब प्रेमी भी यहीं आकर ब्लैक में शराब ले जाते हैं। पूर्व में मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने 2 से 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया था तो 34(2) के तहत दो आरोपी जेल की सलाखों के पीछे रहे हैं। लेकिन इन सबके बाद भी शराब बेचने वालों के हौसले बढ़ रहे हैं और दिन-ब-दिन शराब बेचने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। सरपंच ने सवाल उठाया कि सरकार खुद ऑनलाइन सिस्टम में भी 16 पौवा शराब दे रही है। कुछ लोग तो ऐसे हैं जो ऑनलाइन शराब मंगाकर फिर गांव में ब्लैक में बेच रहे हैं। सरकार को भी यह व्यवस्था बदलनी चाहिए ताकि अवैध शराब बिक्री जो चल रही है उस पर विराम लग सके। सत्ता में आने से पहले कांग्रेस सरकार ने घोषणा की है कि शराबबंदी होगी लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है। जिससे गांव का माहौल बिगड़ता जा रहा है और युवा पीढ़ी नशे की गर्त की ओर बढ़ रही है।
पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने सरपंच व पंचों की इन मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मांग लेकर प्रमुख रूप से सरपंच अरुण साहू सहित पंच दानीराम देशमुख, कुसु राम ठाकुर, मालती मंडावी, उमा मिश्रा, कुंती बाई, यशोदाबाई, कांतिबाई, पंच बाई, सुमन बाई सहित अन्य पहुंचे थे।