बालोद/ डोंगरगढ़। पुलिस ने दो जगह छापामारी व अचानक चेकिंग करके पटाखे जप्त किए हैं। एक कार्यवाही बालोद पुलिस ने की है। जिन्होंने जवाहर पारा के रहने वाले मोहम्मद नासिर को पकड़ा है। जो कि पिकअप से 58000 से अधिक रुपए के पटाखे बेचने के लिए कहीं ले जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक शिशिर पांडे व टीम ने छापा मारा और बाबा रामदेव मंदिर के पास पिकअप की तलाशी ली गई। जिसमें बड़ी मात्रा में पटाखे बरामद हुए। गिनती की गई तो उनकी कीमत 58 हजार 753 रुपये आंकी गई। पुलिस ने पटाखे और पिकअप जब्ती कर कार्यवाही की ।इसी तरह दूसरी बड़ी कार्यवाही डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में हुई। जहां डोंगरगढ़ के ही वार्ड 12 में आरोपी नवीन चोपड़ा द्वारा अपने एसबीआई रोड रामदेव बाबा ट्रेडिंग दुकान में अवैध रूप से विस्फोटक पटाखा रख कर बेच रहा था। मुखबिर की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दुकान में दबिश दी और वहां पर ₹3 लाख01400 रुपये का पटाखा जप्त किया गया। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक मणि प्रसाद राजवाड़े, दीपक कुमार साहू, प्रधान आरक्षक रोहित, गौरव सेंडे, शिव वर्मा, संजय यादव की भूमिका रही।