ग्राम पंचायत कुंजामटोला में हुआ मोहल्ला क्लास का शुभारंभ,अधिकारियों, शिक्षको व जनप्रतिनिधियों की पहल से होगी संचालित
मोहला।
वनांचल क्षेत्र विकास खंड मोहला के ग्राम कुंजामटोला मे शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के समस्त नियमों का पालन करते हुए कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए 07 जुलाई 2021 को ग्राम के ही ग्राम पंचायत भवन में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल के सभी बच्चों के लिए मोहल्ला क्लास का शुभारंभ किया गया, मोहल्ला क्लास को और भी आकर्षक रुप देने के लिए स्मार्ट क्लास भी स्थापित किया गया है।
शिक्षक लोकेश ठाकुर ने बताया कि इन दिनों शालाओं के बन्द होने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए शिक्षको द्वारा छोटी छोटी टोलियों में बच्चो को बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। इस कार्य मे पंचायत स्तर के लोगो का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। उदघाटन में ग्राम पंचायत कुंजामटोला के द्वारा सभी अधिकारी और कर्मचारी को मोहल्ला कक्षा के सफल कार्यक्रम के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्री मती मीना मांझी जी,ग्राम के जनपद सदस्य श्रीमती सुनीता जुरेशिया ,ग्राम सरपंच श्री राजेंद्रकोरे,ग्राम उपसरपंच श्री चिम्मन मांडवी ,ग्राम सचिव मोहम्मद हनीफ खान जी,विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री आर.के.अम्बादे, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र देवांगन जी,विकास खंड स्रोत समन्वयक श्री के.एल.वर्मा जी,संकुल प्रभारी श्री प्रमोद खन्ना जी, सी.ए.सी.श्री मलेश मालेकर,और सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं लोकेश कुमार सिंह, बबीता वैरागढ़े,जितेंद्र ठाकरे ,साधना रामटेके और सभी बच्चों सहित ग्राम के समस्त गणमान्य नागरिक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , सहाइका उपस्थित रहे। इस उपलक्ष्य में अधिकारियों और ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों के द्वारा द्वारा शिक्षक लोकेश कुमार सिंह के कार्यों को सराहा गया। कुंजाम टोला के शिक्षको व संकुल समन्वयक के इस पहल की सराहना विधायक इन्द्रशाह मण्डावी, समाज सेवी संजय जैन , जनपद अध्यक्ष लगनू चंद्रवंशी व जिला मीडिया प्रभारी सतीश ब्यौहरे जी ने भी की है।