फोन पे कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने वाले सावधान, कहीं गलत नम्बर तो नहीं हो रहा डायल क्योंकि इस युवक से हो गई ओटीपी के जरिये 22222 रुपये की ठगी

बालोद। आजकल फोन पे हर दूसरा तीसरा इस्तेमाल कर रहा है। कई बार तकनीकी दिक्कतों की वजह से पैसा ट्रांसफर नहीं होता। बैंक सर्वर में भी प्रॉब्लम रहता है या इंटरनेट का प्रॉब्लम है होता है। पैसा ट्रांसफर ना होने से लोगों को संदेह होता है कि पैसा आखिर गया कहा तो लोग फिर इंतजार ना करते हुए इंटरनेट गूगल के माध्यम से फोन पे का कस्टमर केयर नंबर ढूंढने लगते हैं पर आजकल ठगी करने वाले गूगल पर अपना नंबर डाल कर रखे रहते हैं और लोग उसी नंबर को कस्टमर केयर का नंबर समझ कर उन पर कॉल कर पूछते हैं कि आखिर पैसा कैसे कट गया है। पैसा कटा है तो सामने वाले के अकाउंट में क्यों ट्रांसफर नहीं हो रहा है और इसी का फायदा उठाते हुए फर्जी कस्टमर केयर नंबर धारक उन पैसों को अपने खाते में ट्रांसफर करवा लेते हैं। ऐसा ही एक केस हुआ है देवरी थाना के ग्राम किसना के एक युवा के साथ। इसके मोबाइल पर 22222 नंबर ओटीपी के रूप में आया जैसे ही उस नंबर को उसने डायल किया उनके खाते से उतने ही रकम यानी ₹22222 कट गए। मामले में साइबर सेल बालोद के द्वारा जांच के बाद अज्ञात आरोपी मोबाइल नंबर धारा के खिलाफ धारा 420 का केस दर्ज किया गया है। प्रार्थी
श्रवण कुमार साहू पिता स्व. हीरालाल साहू जिला बालोद ने बताया मेरा दोस्त तुलेश्वर वर्मा अपने खाते में पैसा फोन – पे द्वारा डालने और मेरे से नगद ले लेने कहा मैंने मो. द्वारा 7489543867 में 4000/- चार हजार रूपया डाला। थोडी बाद दोस्त बोला कि पैसा नहीं आया है। । मैं कस्टमर नं. 8348574648 को दिया जिसमें मैं बात किया और सामने वाले आदमी ने बोला कि बडे अधिकारी से बात करो। ऐसा कहकर 9749818543 नं. को दिया। जिससे बात करते हुए बोला की आपके नंबर पर 22,222/- अंक का OTP आयेगा और जैसे मैंने नं. डायल किया और मेरे खाते से 22,222/- रूपये कट गया।

You cannot copy content of this page