ढाई महीने से सूने मकान में सोने चांदी सहित नगदी 44हजार की चोरी,खप्परवाड़ा की घटना
गुंडरदेही/ बालोद। गुंडरदेही के ग्राम खप्परवाडा वार्ड न0 15 मेन रोड में हिमांशु चन्द्राकर के घर ₹44500 की चोरी हो गई जिसमें सोना चांदी के जेवर व 40 हजार नकदी शामिल है। हिमांशु ने पुलिस को बताया करीबन दो ढाई माह पूर्व से खप्परवाडा में बडे भाई अविनाश चन्द्राकर का स्वास्थ्य खराब होने से उसको लेकर परिवार सहित घर में ताला लगाकर केशकाल चला गया था। भाई का ईलाज चल रहा था उसी दौरान बडे भाई का मौत हो गई। जिसे वजह से खप्परवाडा नही आ पाये थे। दिनांक 07.07.2021 के सुबह करीबन 06.30 बजे बडे भाई रितेश चन्द्राकर को भीखम यादव चौकीदार द्वारा बताये जाने पर कि 06.07.2021 को शाम 04.00 बजे देखना बताये ।उस समय घर का दरवाजा एवं ताला ठीक होना बताया। दिनांक 07.07.2021 को सुबह 06 बजे देख कर बडे भाई रितेश चन्द्राकर को बताया तब वह मुझे फोन कर बताया कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। तब मै खप्परवाडा आया। तब देखा तो सामने दरवाजे में लगे 03 ताला टूटा हुआ है। तब मै कमरे के अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखे 03 गोदरेज अलमारी के लकर टूटा हुआ है सामान फैला हुआ है। अलमारी लकर में रखे नगदी 40,000 रूपये, 03 नग सोने का अंगुठी कीमती करीबन
2000 रूपये, 01 चांदी का चेन कीमती 1000 रूपये, 01 चांदी का पायल एक जोड कीमती 1500 रूपये जुमला कीमती 44500 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा दरवाजे का ताला तोडकर घर अंदर प्रवेश कर लकर में रखे नगदी रकम एवं सोने चांदी की जेवरात को चोरी कर ले गया है। गुंडरदेही थाने में केस दर्ज हुआ है।