ब्रेकिंग- डीजीपी के निर्देश के बाद अब नए एसपी हुए सख्त, अभियान चलाकर की गई एक ही दिन में 26 जुआरी व शराब कोचियों पर कार्रवाई

डौंडी में पकड़े गए जुआरी

बालोद। विगत दिनों डीजीपी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के एसपी को जुआ सट्टा शराब को लेकर कार्यवाही करने सख्त आदेश दिए हैं। खासतौर से बालोद जिले के एसपी को भी हिदायत दी गई है कि इस पर कार्यवाही करें अगर कोई शिकायत आती है तो इसके लिए एसपी जिम्मेदार होंगे। डीजीपी के इस निर्देश के बाद बालोद पुलिस प्रशासन पहले से ज्यादा अलर्ट हो गया है व जिलेभर में जुआ सट्टा रोकने के लिए अभियान छेड़ दिया और इसके लिए टीम बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश भी दी जा रही है। इस क्रम में खास तौर से जंगली इलाकों में नजर रखी जा रही है क्योंकि बालोद जिले को लेकर एक खास शिकायत थी कि यहां के जंगलों में तंबू लगाकर जुआरी जुआ खेलते हैं। बैठक में डीजीपी ने ये बातें कही थी। हालांकि पूर्व में गुरुर व डौंडी के अलावा डौंडीलोहारा क्षेत्र के अंदरूनी जंगल में इस तरह जुआ खेले जाने की शिकायत प्राप्त हो चुकी है। कई जगह खेत खलिहान व नदी नालों के आसपास भी लोग जुआ का अड्डा बनाए हुए हैं। जहां पहले भी कार्यवाही में मामला उजागर हो चुका है। डीजीपी के हिदायत के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में जहां पहले कभी कार्रवाई हुई है या मुखबिर के जरिए जो नए क्षेत्रों का पता चल रहा है कि जहां भी जुआ चलता है उन जगहों पर नजर रखी जा रही है। वह जहां से भी खबर आ रही है वहां कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।

एक ही दिन में इतनी कार्रवाई

7 जुलाई के इस स्थिति में बालोद पुलिस के द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं अड्डे बाजी व जुआरियों पर कार्रवाई की गई। जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही जारी रही। अलग अलग टीम बनाकर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब व जुआरियों पर कार्रवाई की गई। अवैध शराब व अड्डेबाजी पर कार्रवाई के अंतर्गत बालोद, दल्ली, गुरुर, गुंडरदेही थाना क्षेत्र में कुल 10 आबकारी की कार्रवाई हुई। जिसमें 11 आरोपी पकड़े गए वही जुआ सट्टा के मामले में गुरुर, डौंडी, राजहरा, अर्जुंदा, देवरी, डौंडीलोहारा, सुरेगांव, महामाया में 9 कार्रवाई हुई। जिसमें कुल 15 आरोपी पकड़े गए। एसपी के मार्गदर्शन में एएसपी डीआर पोर्ते के निर्देशन में उक्त कार्रवाई जारी है।

जुआ खेलने वालों में भी हड़कंप

डीजीपी के निर्देश पर पुलिस प्रशासन की शुरू हुई इस सख्ती के चलते जुआ खेलने वालों में भी हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। कुछ बड़े जुआरी जो बड़े स्तर पर जुआ खेलते हैं या यूं कहें कि दूसरे जिले में जाकर या दूसरे जिले के लोगों को बुलाकर जुआ खेलते हैं ऐसे लोग फिलहाल अंडर ग्राउंड भी होने लगे हैं। पर पुलिस उनके बिल से बाहर आने का भी इंतजार कर रही है और वह दिन दूर नहीं जब कहीं वे जुआ खेलते या खिलवाते दिखे तो पुलिस की पकड़ में आ ही जाएंगे।

डौंडी में हुई कार्यवाही पांच आरोपी पकड़े गए

जुआ सट्टा रोकने के लिए चल रहे इस अभियान के अंतर्गत डौंडी में कार्रवाई भी हो गई है और यहां पांच आरोपी भी पकड़े गए हैं। जिस पर 13 जुआ एक्ट का केस दर्ज हुआ है। आरोपियों से ₹10700 व 52 पत्ती ताश की जब्ती हुई है। मामला डौंडी थाना क्षेत्र के पेवारी पंडरीपानी इलाके का है। जहां पर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि अगर एक किसान के खेत में लारी में आम जगह पर कुछ जुआरी इकट्ठा होकर पैसों का हार जीत दाव लगाकर काट पत्ती नाम का जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में कुछ पड़ोसी जिले भानुप्रतापपुर के जुआरियों को भी पकड़ा है तो बाकी जुआरी डौंडी क्षेत्र के रहने वाले हैं। डौंडी क्षेत्र में शुरू हुई इस कार्यवाही के बाद से अन्य क्षेत्र के जुआरियों में हड़कंप मच गया है और वे खुद को बचाने की जुगत में लग गए हैं।

डौंडी में ये जुआरी पकड़ाए

आरोपी 1/ राधेलाल पिता स्व0 चतुर सिंह, उम्र 50 साल, साकिन हाटकोंदल पुलिस चौकी कच्चे, थाना भानुप्रतापपुर, जिला कांकेर के फड से 300 रूपये, पास से 2500 रूपये, कुल 2800 रूपये, 2/ संजीव कुमार पिता लालुराम उम्र 45 साल, साकिन कुंआगोंदी थाना डौंडी, के फड से 2000 रूपये, पास से 400 रूपये, कुल 2400 रूपये, 3/ अधन सिंह पिता बिसरू राम, उम्र 40 साल, साकिन पेवारी थाना डौंडी के फड से 600 रूपये, पास से 500 रूपये, कुल 1100 रूपये, 4/ कंवल सिंह पिता स्व0 कुंवर सिंह, उम्र 46 साल, साकिन लिमहाटोला थाना डौंडी के फड से 2400 रूपये, पास से 800 रूपये, कुल 3200 रूपये, 5/ वाफिक अली पिता वकिल अली उम्र 31 साल, साकिन डौंडी के फड से 1000 रूपये, पास से 200 रूपये, कुल 1200 रूपये, कुल जुमला रकम 10700 रूपये मिलें । यहां साकिन का अर्थ निवास स्थान से हैं।

नए एसपी के लिए भी एक चुनौती है

ज्ञात हो कि नए एसपी सदानंद कुमार को बालोद जिले में ज्वाइन किए कुछ ही दिन हुए हैं और डीजीपी की बैठक में बालोद जिले में जुए को लेकर कार्यवाही में सुस्ती को लेकर सख्त निर्देश मिले हैं। शिकायत है कि यहां ठीक से कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिसके बाद अब नए एसपी के लिए एक चुनौती है कि कैसे वे शिकायतों को दूर करें और यह रिपोर्ट सामने आए कि बालोद जिले में अब जुआरियों को बख्शा नहीं जाता है। नए एसपी इसके लिए पूरी प्लानिंग के साथ अब कार्रवाई में जुट रहे हैं। उन्होंने कहा कि डीजीपी के निर्देश के बाद जुआ सट्टा रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है।

You cannot copy content of this page