नर्सरी से लाए 100 पौधे, गांव को संवारने शुरु हुई मुहिम

गुंडरदेही। ग्राम सिर्राभाठा में समाजसेवी राजेश सिन्हा के द्वारा गांव में हरियाली बिखेरने के लिए नर्सरी से अच्छी गुणवत्ता के पौधे लाकर उन्हें लगाने की मुहिम शुरु की गई। ग्रामीणों के सहयोग से गाँव के सार्वजनिक जगहों तालाब पार शीतला मुक्तिधाम आसपास उन्हें मंगलवार को रोपित किया गया। एक दिन पहले ही अर्जुंदा की नर्सरी से विभिन्न प्रजातियां के पौधे लाए गए और फिर इन पौधों को रोपने के लिए जगह तय किए गए। 100 पौधे लाए गए। जिसमें नीलगिरी बेल नीबू नीम अशोक कसौंदा कटहल जामुन चंपा पीपल बरगद सहित अन्य पौधे शामिल है।राजेश सिन्हा ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से इन पौधों को गांव के शीतला तालाब पार, निस्तारी तालाब पर श्मशान भूमि के आसपास रोपा गया है। इसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं पौधों को सहेजने का भी संकल्प लिया। ज्ञात हो कि समाज सेवक राजेश सिन्हा द्वारा पहले भी गांव के विकास को लेकर कई कार्य कराए जा चुके हैं। यहां तक कि उन्होंने स्वयं के खर्चे से सीसी रोड तक भी बनवाई है। तो वही पसौद जाने वाले मार्ग पर बारिश की वजह से पुलिया टूट गई थी जहां कोई मरम्मत नहीं किया जाता है वहां पर भी उन्होंने खुद से मरम्मत करवाया और अब इस साल पर्यावरण संरक्षण को लेकर पहल कर रहे हैं। जिसमें सभी ग्रामीण सहभागी हैं। समय-समय पर वे विभिन्न समाजों को भी प्रेरक कार्यो के लिए आगे लाने के लिए भी पहल करते आए हैं।

You cannot copy content of this page