बेटियों व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने एक पहल ऐसी भी- नवविवाहित जोड़ों ने पौधे लगाकर की गृहस्थी की शुरुआत

बालोद/डौंडी।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ परिवार ब्लॉक डौंडी भावना कोठारी के तत्वाधान में ग्राम बुंदेली में बेटियों द्वारा नवविवाहित जोड़ो तूमेश्वर कोलियारा पत्नी मधु एवं होमेंद्र कोलियारा पत्नी लीना के नाम से वृक्षारोपण करवाया गया। ये एक संदेश है कि स्वयं जाकर बेटियां नवविवाहित जोड़ों एवं नई जन्मी बेटियों के नाम से पौधे लगवाते हैं। अगर हम उपहार स्वरूप उन्हें पौधे भेंट करते तो उसका दुरुपयोग होता है। लेकिन बेटियां प्रकृति के प्रति सजग हैं। वह इस छोटे से प्रयास से संदेश दे रही हैं कि हमें पर्यावरण की सुरक्षा शुद्ध हवा ऑक्सीजन के लिए वृक्ष लगाने चाहिए जो क्षति पूर्ति हो रहा है उसे हम पूरा तो नहीं कर सकते लेकिन एक प्रयास कर सकते हैं। छोटा सा वृक्ष लगाकर उसे संरक्षित रखें। उसे बढ़ाएं तभी हमारा पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षित एवं साफ सुथरा रहेगा। यह संदेश नवविवाहित जोड़ों एवं गांव वालों एवं परिवार वालों को दिया गया कि सभी प्रकृति के प्रति सजग रहें। इस पहल में विशेष सहयोग नागेंद्र ठाकुर कुंज किशोर गौर रंजना गौर( शिक्षक) दुर्गा हेमा विभा हसीना पूनम बरखा शेखर का रहा।

You cannot copy content of this page