ईमानदारी – सड़क पर गिरा था मोबाइल, दो ट्रैफिक आरक्षकों ने मालिक को लौटाया

दादू सिन्हा,धमतरी। शहर के सिहावा चौक स्थित सिग्नल के पास ड्यूटी में तैनात यातायात के जवानों ने सड़क पर पड़े एक मोबाइल को सही सलामत उसके मालिक को सौपा.
दरअसल सुदर्शन दीवान और महिला आरक्षक मोहनी गोस्वामी ने ड्यूटी के दौरान रोड पर एक मोबाइल देखा। जिसके बाद उस मोबाइल को उठा कर देखी वह मोबाइल बंद था. जिसके बाद मोबाइल को चालू किया और इसी दौरान उस मोबाइल में फोन आया कहा कि यह मेरा मोबाइल है। मेरा मोबाइल गुम गया है। तत्काल मोबाइल मालिक आया और और पुष्टि कर मोबाइल को लौटाया गया। जोकि मोबाइल मालिक मोहम्मद आशिक ने कहा कि मैं सिटी की ओर अपने निजी काम से निकला हुआ इसी बीच मोबाइल अचानक ऊपर की जेब से गया। मोबाइल में बहुत सारे जरूरत के नंबर थे और काम के डॉक्यूमेंट भी भरे हुए थे।.जिस मोबाइल को यातायात जवानों के सहायता से मोबाइल सुरक्षित मिल पाया। जिसके लिए मोबाइल मालिक ने यातायात जवान महिला कंटेबल मोहनी गोस्वामी और सुदर्शन दीवान को धन्यवाद ज्ञापित किया।

You cannot copy content of this page