शादी में परिवार सहित गया था किसान, सूने घर से चोरी हो गए 41 हजार
बालोद। गुंडरदेही के वार्ड 6 में एक घर से 41 हजार रुपये चोरी हो गए। चोरी किसान व सब्जी व्यापारी धन सिंह सोनकर के घर हुई है। जिसकी रिपोर्ट पर गुंडरदेही पुलिस जांच में जुटी हुई है। बताया जाता है कि धन सिंह सोनकर परिवार सहित शादी में अपने किसी रिश्तेदार के यहां रायपुर जिला चले गए थे। वहां से आने के बाद चोरी की जानकारी हुई। इस दौरान सूने मकान का चोरों ने फायदा उठाया। धनसिंह के मुताबिक वह गुण्डरदेही वार्ड 6 साहडा चौक के बाजू में रहता है। खेती किसानी एवं सब्जी बेचने का काम करता है। 27 जून को सुबह करीबन 8 बजे अपने पत्नी प्रेमीन बाई तथा 02 बच्चो के साथ रायपुर भाठा गांव के पास जमराव दयालु सोनकर के घर शादी कार्यक्रम होने से गया था। शादी के बाद 30 जून को शाम 5 बजे परिवार सहित वापस आया तो सामने का दरवाजा खोलकर अंदर गया। तब हाल के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था तथा दुसरे रूम में लगा ताला भी टूटा था। उसके बाद अंदर जाकर देखा तो दीवान पलंग के अंदर रखे पेटी से नगदी रकम 41,700 रूपये गायब थे। किसी अज्ञात चोर द्वारा सामने दरवाजे के बगल परदा से कुद कर घर अंदर दो दरवाजे में ताला को तोडकर कमरे में घूसकर पेटी में रखे नगदी रकम 41,700 रूपये को चोरी कर ले गया था।