ये पोल खोल रही बिजली विभाग की पोल,सड़ रहा है बिजली पोल, बारिश में गिरने की आशंका, कोई देखने वाला नहीं
बालोद। बालोद शहर के शहीद भगत सिंह वार्ड 1 पाररास में एक सड़क किनारे लगा हुआ बिजली पोल हादसे को न्योता दे रहा है। वह इसलिए क्योंकि लोहे का यह बिजली पोल इस तरह से सड़ चुका है यह कभी भी अचानक गिर सकता है और गंभीर हादसा हो सकता है। जिस जगह पर पोल लगा है वहां पर गंदगी भी जमा है और बगल में नाली भी है। बारिश व लगातार नाली में बहते पानी के चलते यहां नमी बरकरार रहती है और यही वजह है कि पोल लगातार जंग खा कर सड़ने लगा है और इसमें छेद तक हो चुका है। जो स्पष्ट दिख रहा है। इससे राहगीरों सहित वार्ड वासियों को लगातार खतरा महसूस हो रहा है। वार्ड वासी ईश्वर साहू का कहना है कि कई बार संबंधित लोगों को इस संबंध में अवगत कराया जा चुका है पर कोई अधिकारी ना ही जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान दे रहे हैं। खतरा बढ़ रहा है क्योंकि सामने बरसात का सीजन आने वाला है। आंधी तूफान बहुत चलता है। ऐसे में कभी भी यह पोल टूट कर गिर सकता है। अगर इस दौरान कोई आसपास मौजूद हो तो फिर बड़ी घटना घट सकती है। वह अनहोनी ना हो इसलिए समय रहते इस पोल को हटाकर नया पोल लगाया जाना चाहिए पर ना तो इस ओर संबंधित विद्युत वितरण कंपनी ध्यान दे रही है ना नगर पालिका प्रशासन। लगातार अनदेखी के चलते यह पोल धराशाई होने की कगार पर है। पोल गिरता या टूटता है तो बिजली फाल्ट भी आएगा। कई लोगों के बिजली कनेक्शन भी बंद हो सकते हैं। तो वही करंट का भी खतरा है। पर ध्यान देने वाला कोई नजर नहीं आ रहा। पोल इस कदर सड़ चुका है कि अगर जरा भी आंधी चली तो यह गिर पड़ेगा। लोग इस गली से गुजरने से भी घबराते हैं क्योंकि कब क्या हादसा हो जाए कोई ठिकाना नही है।
विद्युत कंपनी को अवगत कराया हूं
इस संदर्भ में वार्ड पार्षद लेखन साहीरो का कहना है कि मैंने इस संबंध में 2 माह पहले से ही विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को अवगत कराया है पर वह ध्यान नहीं देते हैं।दोबारा आवेदन दूंगा। उक्त लोहे का पोल सहित वार्ड में दो से तीन जगह पुराने सीमेंट के पोल भी जर्जर हो चुके हैं। जिन्हें बदलना जरूरी है। पर विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी ध्यान नहीं देते हैं। मैं अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रहा हूं कि उक्त समस्या का निराकरण जल्द से जल्द हो।