हराम का वेतन मामला – सहायक शिक्षक फेडरेशन ने डीईओ के खिलाफ संसदीय सचिव व विधायक को सौंपा ज्ञापन
सार्वजनिक तौर पर माफी नही मांगने पर की गई उन्हें हटाने की माँग
बालोद । सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला बालोद के पदाधिकारियों ने मांग किया है कि हम ऐसे अधिकारी के नीचे कैसे कार्य करें जो शिक्षकों के बारे में गलत राय रखते हैं। वर्तमान में जब शिक्षक करोना काल में भी पूरी ईमानदारी के साथ अपना कार्य कर रहे हैं, उसके बाद भी जब उच्च अधिकारियों के तरफ से उनका उत्साहवर्धन ना कर आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली बात की जाती है, जो उनकी शिक्षको के प्रति सोच को दर्शाता है। जो कि बहुत ही निराशाजनक है।
सोशल मीडिया के माध्यम से भी हमने इस पर आपत्ति दर्ज कराया लेकिन अभी तक ना तो उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगा है और ना ही उन पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही हुई है जो बहुत ही निराशाजनक है। ऐसे में मुख्यमंत्री जी को इसमें हस्तक्षेप करने एवं ऐसे अधिकारियों का स्थानांतरण करने के लिए आग्रह किया गया है। साथ ही संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद को भी इस घटना के बारे में विस्तार से चर्चा कर व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल खबर का प्रिंट भी सौंपा गया। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी देशलहरा एवं उपाध्यक्ष मिथिलेश निरुटी को भी इस मामले में संज्ञान लेने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने में देवेंद्र हरमुख जिलाध्यक्ष सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला बालोद, उपाध्यक्ष एलेद्र यादव, अश्वनी सिन्हा, संजय सेन, खिलानंद साहू, शैलेंद्र ठाकुर, गिरवर निर्मलकर, नारायण साहू, प्रह्लाद कोसमार्य आदि लोग उपस्थित थे।