मोहल्ला क्लास को प्रोत्साहित करने पहुँचे एपीसी और एबीईओ
राजनांदगांव/मोहला । कोविड-19 के कारण बच्चो की पढ़ाई का खासा नुकसान हुआ था, परंतु मोहला के बहुत से शिक्षक इसे पूरा करने की कोशिश में है और इस कार्य में स्थानीय पढ़े लिखे युवाओं का सहयोग शिक्षा सारथी के रूप में मिल रहा है। वर्तमान में चल रहे मोहल्ला क्लास को प्रोत्साहित करने के लिए मोहला के सक्रिय नोडल अधिकारी सतीश ब्यौहारे व सहायक बीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन द्वारा लगातार अवलोकन किया जा रहा है। इस कड़ी में कुंजामटोला, नाड़ेकल व भोजटोला के मोहल्ला क्लास पहुँच कर शिक्षको, पालकों, शिक्षा सारथियों व बच्चो से चर्चा किया गया। अवलोकन के दौरान मलेश मालेकर सीएसी मोहला व भुवनेश्वर विश्वकर्मा सीएसी भोजटोला भी उपस्थित रहे।
अवलोकन के दौरान अधिकारियों ने शिक्षक लोकेश कुमार सिंह, जितेंद्र ठाकरे, बबिता बैरागढ़े, साधना रामटेके, ललित कुमार साहू, गैंद शाह मंडावी, सोनसाय गोटे, राकेश देशमुख, जसवंत मंडावी, दरबार सिंह गंगासागर, हितेश साहू, रेखा कुंजाम, सुखराम भुआर्य व शिक्षा सारथी दुर्गा साहू, लिलेश्वरी साहू, प्रकाश यादव, संध्या यादव के समर्पित कार्यो की प्रसंशा की। इन शिक्षको द्वारा कोरोना संक्रमण काल मे भी गांव गांव जाकर बच्चो को पढ़ाया जा रहा है, जो निःसंदेह तारिक के लायक है।
सीएसी भुवनेश्वर विश्वकर्मा ने बताया कि भोजटोला संकुल के सभी गांव में बच्चो को उनके ही पारा मोहल्ला में जाकर पढ़ाया जा रहा, साथ ही कई स्कूलों में स्मार्ट टीवी द्वारा डिजीटल पढ़ाई कराई जा रही है। सीएसी मलेश मालेकर ने बताया कि कुंजामटोला के शिक्षको व शिक्षा सारथियों के द्वारा 3 पारा में क्लास लगाया जा रहा। जिसके लिए पिछले दिनों विधायक इन्द्रशाह मंडावी द्वारा कुंजामटोला आकर उन्हें सम्मानित भी किया गया था।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा के प्रति मोहला के शिक्षक, ग्रामीण, जनप्रतिनिधि बहुत सक्रिय रहते है, जिससे शिक्षा की एक नई सम्भवना क्षेत्र में देखने को मिल रही है। मोहला में स्मार्ट क्लास निर्माण की नवाचार को काफी सराहना मिला रहा है। धीरे धीरे यह मानपुर ब्लॉक में प्रसार हो रहा है।