ससुराल में रात रुका था दमाद इधर घर में पड़ गई चोरी,50 हजार के जेवर पार, मटिया की घटना
बालोद/गुंडरदेही – रनचिरई थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम मटिया (ह) में प्रदीप गायकवाड के घर से 50 हजार के जेवर व नकदी पार हो गये हैं पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है प्रार्थी प्रदीप ने बताया 18.06.2021 को करीबन दोपहर 01:30 बजे मैं अपनी पत्नि श्रीमति बिन्दु बाई व मेरा लडका दुमेन्द्र कुमार को लेकर अपने मोटर सायकल में अपने ससुराल ग्राम डाही जिला धमतरी छोडने गया था, व रात्रि अपने ससुराल में रूका था, जो 19.06.2021 को अपने ससुराल ग्राम डाही से निकलकर अकेले अपने मोटर सायकल से अपने गांव मटिया (ह) दोपहर करीबन 12:00 बजे पहुंचा, घर का मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गया, तो देखा कि बेडरूम के कमरे के दरवाजे का सिटकीनी टुटा हुआ था, व घर का टंगिया, गैंती, कुदाली दरवाजे के सामने पडा था, अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पडा हुआ था, व आलमारी खुला था, बगल कमरे का भी ताला टुटा हुआ था, व सामान बिखरा पडा था, जो आसपास के लोगों को घटना के बारे में बताया आलमारी में सामान साडी, रूपये, गहना, एवं कागजात नीचे फेंक दिया गया है। मैं आलमारी में 5000 रू0 नगद एवं गहना, सोने गुलबंद 1 नग, मंगलसूत्र 1 नग, पायल (चांदी) 1 जोडी, लाकेट 1 नग, करधन (चांदी) 1 नग, जिसका अनुमानित रकम 50,000 रू0 के आसपास है, जो चोरी हो गया है। अज्ञात चोर व्यक्ति के द्वारा रात्रि में मेरे घर में घुसकर ताला तोडकर नकदी रकम व ज्वेलरी सामान चोरी करके ले गया है।