दुर्ग गुंडरदेही राज्य मार्ग सहित अन्य सड़को का होगा कायाकल्प , संसदीय सचिव ने किया भूमिपूजन

बालोद। लोक निर्माण विभाग, संभाग बालोद द्वारा डामर नवीनीकरण कार्य अर्जुन्दा-ओड़ारसकरी-आमटी मार्ग लागत 26.02 लाख, गुंडरदेही धमतरी राज्य मार्ग लागत 362.17 लाख, दुर्ग गुंडरदेही बालोद राज्य मार्ग लागत 532.81 लाख से कराया जाना है। जिसका भूमिपूजन संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के विधायक कुंवर सिंह निषाद के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सुचित्रा साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्रहास देवांगन, सुषमा चंद्राकर, डॉ नारायण अनिता साहू, संजय साहू,कमलेश चंद्राकर,भोजराज साहू, सलीम खान, जनपद उपाध्यक्ष अजय जैन, दीपक साहू, राजेश चौबे, राधेश्याम चेलक, ममता निजानन्द चंद्राकर, रमा ठाकुर, सेक्टर प्रभारी तरुण साहू, डोमन देशमुख, अनिल कटहरे, सागर साहू, मोहित मेश्राम, रामसेवक निषाद, डुपेंद्र साहू, ख़िलानंद ठाकुर, सुनील चंद्राकर, वागीश बंजारे, रिजवान तिगाला, दीपेश चावड़ा, अभिषेक यादव, संदीप चंद्राकर, सरपंच सरिता नेताम, हितेश साहू,आरोप चंद्राकर, संत चंद्राकर, रामेश्वर चंद्राकर, संजय बारले, बूथ अध्यक्ष रामकुमार साहू, मनोहर बारले सहित संबंधित क्षेत्र के कांग्रेसजन, आम नागरिक एवं पीडब्ल्यूडी एसडीओ शर्मा, मनीष जांगड़े उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page