Sat. Sep 21st, 2024

टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड की सूची जारी, देश भर से 200 शिक्षकों में बालोद जिले के प्रतिभा त्रिपाठी भी हुई चयनित

बालोद। फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन व आई ड्रीम लर्निंग एप के सहयोग से वर्ष 2020 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड की फाइनलिस्ट की सूची जारी कर दी गई है। लगभग दो सौ के आसपास चुने गए इन फाइनलिस्ट में से ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर सर्वाधिक वोट मिलने वाले विजेता शिक्षकों को टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा जाएगा।
चयनित सूची में बालोद जिले से इकलौती गोड़ेला मिडिल स्कूल में पदस्थ नवाचारी शिक्षिका व प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रतिभा त्रिपाठी का नाम भी शामिल है। अवार्ड के लिए ऑनलाइन वोटिंग 20 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 5 नवंबर तक चलेगी। विजेता को ट्राफी, प्रशस्ति पत्र व फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन की 51 हजार रुपये की मेंबरशिप पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।
इस पुरस्कार का आयोजन फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन व आई ड्रीम लर्निंग एप कर रहे हैं। साथ ही करनाल हरियाणा से पुकार वक्त की, छत्तीसगढ़ से सनराइज फाउंडेशन व औरंगाबाद महाराष्ट्र से उर्मी फाउंडेशन मोरल सपोर्ट में है। टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड की विजेता चुनने के लिए फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन डॉट ऑनलाइन पर जाकर वोट कर सकते हैं।

Related Post

You cannot copy content of this page