Sat. Sep 21st, 2024

पोंडी में स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा शिविर लगाकर किया गया कोविड-19 टेस्ट

बालोद । बालोद जिले में कोरोना से संक्रमित बढ़ते मरीजो की जनसंख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़ी रूखअपनाते हुए स्वास्थ्य विभागीय अमला को आदेश जारी कर प्रत्येक गांवों में शिविर लगवाकर कोविड-19 टेस्ट करवाने की अपील की गई।
आदेशों का पालन करते हुए विभागीय अधिकारियों द्वारा तत्काल ही चयनित ग्रामों में शिविर लगा रहे है। आज ग्राम पोंडी में कोरोना टेस्ट शिविर लगाया गया। इस अवसर पर डॉ इंद्र चंद्राकर, लैब टेक्नीशियन युवराज सिन्हा, सत्यवती स्टाफ नर्स, डिलेश्वरी स्टाफ नर्स, सुंदर साहू, कोमल थरसिंह, सुशीला सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

शिविर लगने के उपरान्त भी ग्रामीणों की घोर लापरवाही
यह कहना अतिसंयोक्ति होगा कि जिस ग्राम में शिविर लगा होता है वहाँ के ग्रामीणों में शत-प्रतिशत लापरवाही देखने को अवश्य मिल रहा। सर्दी खांसी से संक्रमित मरीज कोरोना टेस्ट करवाने पहुंचते ही नही है। उन लोगों की सोंच यह होता है कि कोरोना टेस्ट करवाने पहुंचेंगे तो हकीकत में ही कोरोना पाए जाएंगे, तो पूरे गांव में बेइज्जती हो जाएगा, घर में निवासरत परिजन बंधक बन जाएंगे, यह सोंच कर लोग कोरोना टेस्ट करवाने भी नही पहुंचते।

Related Post

You cannot copy content of this page