ब्रेकिंग- 2 लाख 16 हजार कीमती 18 मवेशियों को चोरी कर ले जा रहे थे कत्लखाना, खेरथा बाजार में ग्रामीणों ने 2 चोर को पकड़ा

बालोद। डौंडीलोहारा ब्लॉक के खेरथा बाजार में मवेशी तस्करी के एक रोचक केस सामने आया है। जहां दो चोर लोगों के मवेशियों को चुराकर पैदल हांकते हुए कत्ल खाना ले जाने निकले थे। पर ग्रामीणों की सूझबूझ से तस्करी व चोरी दोनो पकड़ी गई। दो चोर को पकड़ पुलिस के हवाले किया गया। जिनके खिलाफ पुलिस ने चोरी व तस्करी दोनो धाराओं के तहत केस दर्ज किया। संजारी चौकी पुलिस के अनुसार धारा 379,34 भादवि, 4,6,10 छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत प्रार्थी- पंकज कुमार साहू पिता रोमन लाल साहू उम्र 24 वर्ष ग्राम गहिरानवागांव थाना देवरी जिला बालोद की शिकायत पर आरोपी- (1) लक्ष्मी कांत सोनकर पिता शिव सोनकर उम्र 20 वर्ष ग्राम खैरा थाना देवरी, (2) भेदराम सोनकर पिता नारायण सिंह सोनकर उम्र 33 वर्ष ग्राम आसरा चौकी संजारी थाना डौंडीलोहारा जिला बालोद के खिलाफ केस बना है। आरोपी 18 मवेशियों के साथ अशोक चन्द्राकर के बाडी जाने वाले कच्ची रोड ग्राम खेरथाबाजार चौकी संजारी के पास 17 जून को पकड़े गए। प्रार्थी पंकज के अनुसार 16 जून को मेरा मवेशी 01 नग भैसी 01 नग पडिया शाम रात्रि में घर नही आया। तब मैं ढूढने के लिये आसपास गांव में खोजबीन कर रहा था। इसी दौरान मुझे अजित राम भुआर्य, अशोक नायक, गभरू भोयर एवं अंकालू राम सिन्हा रात्रि में मिले। जो बताए अपना-अपना भी मवेशी घर नही आया हैं, जिसे हम लोग भी पता कर रहे हैं । इसी दौरान 17 जून को सुबह लगभग 4 बजे सूचना मिली कि ग्राम खेरथा अशोक चन्द्राकर के बाडी जाने वाले कच्ची रास्ता तरफ कुछ लोग पशु चोरी कर पशु तस्करी कत्लखाना ले जाने के लिये मवेशी को पैदल हाकते हुये ले जा रहे हैं। सूचना मिलने पर मैं तथा गांव के अजीत राम भुआर्य, अशोक नायक, गभरू भोयर एवं अंकालू राम सिन्हा ग्राम खैरा के साथ आये तो लक्ष्मीकांत सोनकर एवं भेद राम सोनकर कुछ जानवर मवेशी को अशोक चन्द्राकर के बाडी तरफ हाकते ले जा रहे थे। जिसमें मेरा 01 भैंसी एवं 01 पडिया मवेशी तथा दोनो से पूछे गांव के अन्य लोग भी अपने मवेशी को पहचाने तथा सभी के द्वारा मवेशी ले जाने के बारे में पूछे तो मवेशियों को भगाने लगे। जिसे घेराबंदी कर मवेशी एवं लक्ष्मीकांत सोनकर, भेदराम सिन्हा को पकडे ।जिसके पास से चोरी किये मवेशी तस्करी करते हुये 10 नग भैंसी 07 नग पडिया एवं 01 पडवा कुल 18 नग मवेशी सभी 17 नग मवेशी काले रंग का एवं 01 पडिया भूरे रंग का कुल जुमला कीमती 2,16,000/- रुपये को पकड़े हैं ।

संबंधित खबर

You cannot copy content of this page