जवाब मांगने पहुंचे भाजपाइयों को ही उल्टा सवालों से घेरा संसदीय सचिव ने, अर्जुन्दा में विधायक दफ्तर में गरमाया माहौल, बालोद विधायक भी शराबबंदी पर क्या बोली, देखिये वीडियो

वायरल हुआ ये वीडियो

बालोद/अर्जुन्दा/गुरुर – इन दिनों सवालों पर सियासत गर्म हो चली है । कांग्रेस सरकार के भूपेश बघेल के नेतृत्व में ढाई साल पूरे होने पर सवाल जवाब की सियासत गरमा गई है। एक तरफ जहां भाजपाई ढाई सालों का हिसाब पूछने के लिए अभियान चला रहे हैं ।तो इस क्रम में भाजपाई विधायकों के कार्यालय भी जाकर उनसे सवाल पूछ रहे है कि जो वादे जन घोषणा पत्र में किए गए थे उनका क्या हुआ। वह अधूरे क्यों हैं। तो दूसरी ओर महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार को भी घेर रही है। इस क्रम में सवाल पूछने के लिए गुंडरदेही विधानसभा के भाजपाई महामंत्री प्रमोद जैन के नेतृत्व में अर्जुंदा स्थित विधायक कार्यालय में पहुंचे थे। जहां वे शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता, कर्ज माफी को लेकर विधायक से सवाल कर रहे थे। इतने में विधायक व संसदीय सचिव कुंवर निषाद भी अपने दफ्तर से बाहर निकले और उल्टा भाजपाइयों से ही सवालात करने लग गए। उन्होंने उल्टा भाजपाइयों को ही सवालों से घेरा कि झूठ मत बोलो। मोदी सरकार ने क्या किया है। सबको पता है। आज 100 रुपये पेट्रोल हो गया है। हमारी सरकार ने तो बहुत कुछ कर दिया है। कर्ज माफी हुई है।शराबबंदी भी होगी। हमारे पास अभी कार्यकाल शेष है। इस दौरान कुछ देर के लिए माहौल भी गरमाया रहा। पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा।

फिर भाजपाई वहां से नारेबाजी कर वापस चले गए। सवाल पूछने के लिए भारतीय जनता पार्टी जिले के महामंत्री प्रमोद जैन, किशोरी लाल साहू , जिला उपाध्यक्ष नरेश यदु , पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू ,मंडल अध्यक्ष प्रणेश जैन, राजू अग्रवाल, युवा मोर्चा के महामंत्री विकास जैन, संदीप साहू ,श्रीकांत वर्मा ,प्रमोद पटेल ,मयंक अग्रवाल, उषा यादव ,पंकज चौधरी, ढालेंद्र साहू, विश्वजीत तिवारी, अनूप देशमुख भाजपा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सवालों पर इस तरह आया संसदीय सचिव का जवाब

विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने स्वयं की एक वीडियो जारी कर व घेराव करने आये भाजपा व भाजयुमो नेताओं से भी सीधा सवाल किया कि केंद्र की मोदी सरकार के 7 साल के कार्यकाल की क्या उपलब्धियां रही। विधायक ने कहा कि भूपेश सरकार के ढाई वर्ष आम जनता के नाम रहें है। जन घोषणा पत्र में जनता से किए गए 36 वादों में से 25 वादें महज ढाई वर्षो में पूरा कर दिए गए हैं। शपथ ग्रहण के 3 घंटे के भीतर किसानों की कर्ज माफी, पूरे प्रदेश में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से सर्वाधिक समर्थन मूल्य, बिजली बिल हाफ, आदिवासियों की जमीन वापसी, भू अधिकार वन अधिकार पट्टा, 1385 व्याख्याताओं के पदों पर भर्ती, 15,000 से अधिक स्कूल शिक्षकों की भर्ती, गौधन न्याय योजना, कोरोना का सफलतापूर्वक नियंत्रण, महतारी दुलार योजना और अनुकंपा नियुक्ति के नियमों को शिथिल करने जैसे काम कांग्रेस की सरकार ने किए हैं। शराबबंदी के वादे पर जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा सर्वदलीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शामिल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार से छत्तीसगढ़ की जनता, गांव, गरीब, किसान, मजदूर, मध्यवर्ग, उद्योग जगत पूरी तरह संतुष्ट है। लेकिन केंद्र सरकार ने 7 साल में देश को 50 साल पीछे धकेल दिया है। नोटबंदी, बिना तैयारी किए जीएसटी लागू करने से व्यापारियों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है‌। महामारी नियंत्रण और वैक्सीनेशन में भी केंद्र सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। विधायक ने कहा कि पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस और खाद्य तेल के बढ़ते दामों ने मध्यम वर्ग के घर का बजट बिगाड़ दिया है। दो करोड़ रोजगार और खातों में 15 लाख आना तो दूर, देश की अर्थव्यवस्था इतिहास में अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा है कि केंद्र को प्रदेश की भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सीख लेनी चाहिए।

प्रवक्ता पोषण ने कहा भाजपा को सवाल करने का अधिकार नहीं…

वहीं पोषण साहू, प्रवक्ता ब्लाक कांग्रेस गुण्डरदेही ने कहा कांग्रेस सरकार की ढाई साल की नाकामी गिनाने विधायक निवास पहुंचे गुंडरदेही ब्लॉक के भाजपा कार्यकर्ताओं को उल्टी मुंह की खानी पड़ी. विधायक कुंवर सिंह निषाद ने भाजपाइयों की बोलती बंद कर दी. राज्य सरकार के ढाई साल का उपलब्धि गिनाने के साथ उन्होंने केंद्र में बैठे मोदी सरकार के विफल कार्यप्रणाली को भी जमकर कोसा. पोषण साहू ने कहा बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस का दाम बढ़ाकर जनता का खून चूसने वाले भाजपा की मोदी सरकार को हमसे सवाल करने का अधिकार नहीं है.

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने घेरा गुरुर में विधायक कार्यालय, शराबबंदी सहित अन्य सवाल पूछे

भाजपा व भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा प्रदेश में कांग्रेसी सरकार के ढाई साल पूरे होने पर अधूरे वादों पर सवाल पूछा जा रहा है। इस क्रम में गुरुर स्थित विधायक कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आदित्य पीपरे के नेतृत्व में भाजपाई पहुंचे और विधायक संगीता सिन्हा से शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता सहित अन्य मुद्दों पर सवाल पूछा गया। भाजपाइयों ने कहा कि आखिर अब तक शराबबंदी क्यों नहीं की गई है। जबकि कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद इस पर पहल करने की बात कही थी। अपने जन घोषणा पत्र में जो वादे किए गए थे वह अधूरे हैं । विधायक संगीता सिन्हा ने उनके सवालों का जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर अध्ययन जारी है। मैं खुद उस अध्ययन समिति की सदस्य हूं क्योंकि अभी कोरोनाकाल रहा दूसरे राज्य जाना नहीं हो रहा था। इसलिए अध्ययन का कार्य अधूरा है। शासन को हम रिपोर्ट नहीं दे पाए हैं। उन्होंने कहा कि हम यह भी देखना चाह रहे हैं कि दूसरे राज्यों में जहां शराबबंदी हुई है वहां अवैध रूप से शराब तो नहीं बिक रही है। सभी बातों के अध्ययन के बाद सरकार को रिपोर्ट सौंप कर इस दिशा में कांग्रेस सरकार जरूर पहल करेगी। अन्य घोषणाएं धीरे-धीरे पूर्ण हो ही रही है। कर्ज माफी हुई है। अन्य घोषणाओं पर भी सरकार शेष कार्यकाल के अंदर में उन घोषणाओं को भी पूरा किया जाएगा। सवाल पूछने के लिए प्रमुख रूप से भाजयुमो के जिलाध्यक्ष आदित्य पिपरे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव शर्मा, नरेश साहू, खेमलाल देवांगन, संजय साहू, एकांत पवार सहित अन्य पहुंचे थे।

You cannot copy content of this page