ब्रेकिंग – महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ 18 जून को जिले भर में मुख्य मार्गों पर चक्काजाम करेगी कांग्रेस, इधर मोदी के भाषण पर गाने बनाकर लोगों को सुनवाने निकले

बालोद – महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस ने जिले भर में चक्काजाम का ऐलान किया है सभी कांग्रेस कमेटी शहर व ब्लॉक क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर 18 जून को सांकेतिक चक्काजाम किया जाएगा इस सन्दर्भ में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री धीरज उपाध्याय ने बताया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में 18 जून 2021 को पेट्रोलियम पदार्थों एवं आवश्यक वस्तुओ के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों में एवं जिला मुख्यालय में सांकेतिक चक्काजाम का कार्यक्रम रखा गया है ।जिला मुख्यालय में चक्का जाम मुख्य मार्ग दल्ली राजहरा चौक पर किया जाएगा ,सभी स्थानों में चक्का जाम का समय 12 बजे से 12:05 तक का होगा । इसी तरह गुंडरदेही के ब्लॉक अध्यक्ष भोज साहू ने कहा दुर्ग-बालोद मुख्यमार्ग के धमतरी चौक गुंडरदेही में पेट्रोलियम पदार्थों सहित आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ सांकेतिक चक्काजाम आयोजित की गई है जिसमें गुंडरदेही ब्लाक कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी गण, युवा कांग्रेस, NSUI, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस,सेवादल,पिछड़ा वर्ग विभाग/आदिवासी कांग्रेस/अजा एवं समस्त विभाग/प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण, समस्त जोन एवं सेक्टर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण,सहकारिता, नगरीय निकाय के पार्षद, एल्डरमैन, त्रिस्तरीय पंचायतीराज के निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी हेतु जारी गाइड लाइन(सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क) का पालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने शामिल होंगे.

भोपू बजवाने का चला सिलसिला

गुरुवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के तत्वाधान में जिला मुख्यालय एवं जिले के सभी ब्लाकों में ,केंद्र की मोदी सरकार की गलत एवं विनाशकारी नीतियों के कारण देश में पेट्रोलियम उत्पादकों की एवं आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को जन जन तक पहुंचाने हेतु सभी मुख्य मार्गों चौक चौराहों एवं सभी वार्डों लाउडस्पीकर व भोपू बजाकर जनता के बीच जाकर इन विनाशकारी नीति के संबंध में अवगत कराया गया एवं मोदी जी के झूठे वादों की ऑडियो भी लाउडस्पीकर के माध्यम से आम जनों को सुनाई गई.आम जनों को यह बताया गया कि केंद्र की मोदी सरकार अपने वादों से किस तरह मुकर गयी है एवं आवश्यक वस्तुओं की बेतहाशा वृद्धि से आम जनता त्रस्त है।

महंगाई डायन खाए जात है,,, इस गाने के साथ मोदी के भाषण को लाउडस्पीकर से बजवा कर अब कांग्रेस कर रही महंगाई का विरोध

एक तरफ जहां भाजपाइयों द्वारा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार से सवाल पूछने का अभियान शुरू किया गया है कि उन्होंने ढाई साल में जो वादे किए थे उन्हें क्यों नहीं निभाया है। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी महंगाई को मुद्दा बनाकर मोदी सरकार और भाजपा को घेरने में लगे हुए हैं। इस क्रम में कांग्रेस के साथियों द्वारा बकायदा लाउडस्पीकर के जरिए मोदी द्वारा दिए गए विभिन्न भाषण खासतौर से महंगाई पर जुड़े हुए भाषण की ऑडियो क्लिपिंग को तैयार करके लाउडस्पीकर के जरिए पूरे गांव में भ्रमण कराया जा रहा है। और लोगों को इस पर आगाह किया जा रहा है कि कैसे केंद्र की सरकार मोदी सरकार द्वारा महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं किया गया यह वही प्रधानमंत्री मोदी है जो अपने भाषणों में कहा करते थे कि अगर हमारी सत्ता आती है तो हम 100 दिन में महंगाई कम कर देंगे। पीएम मोदी द्वारा दिए गए पुराने भाषण की ऑडियो क्लिप जिसमें वे कहते हैं कि मुझे यह बताइए कि पेट्रोल के दाम कम हुए कि नहीं, डीजल के दाम कम हुए कि नहीं, आपके जेब में थोड़ा बहुत पैसा बचने लगा है कि नहीं। इन सब बातों को इस ऑडियो में शामिल करके बताया जा रहा है कि कैसे मोदी सरकार ने लोगों से छल किया व आज महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोगों का जीना मुहाल हो रहा है।

दो छोटा हाथी के माध्यम से गुरुर ब्लॉक के हर गांव में साउंड सर्विस के माध्यम से मोदी के उक्त भाषण को महंगाई डायन खाय जात है गीत से जोड़कर बजाया जा रहा है। इस अनोखे तरीके से मोदी और महंगाई दोनों का विरोध हो रहा है। जिसमें प्रमुख रुप से उपाध्यक्ष तामेश्वर साहू, महामंत्री सादिक अली, संयुक्त महामंत्री सुमित राजपूत, कार्यकारिणी सदस्य पिमन साहू, किशोर साहू, नगर अध्यक्ष गजेंद्र मंडावी व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हैं।

अर्जुन्दा में भी प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के विधायक कुंवर सिंह निषाद , अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुन्दा संतु राम पटेल के नेतृत्व में केंद्र मैं बैठी मोदी सरकार के खिलाफ पेट्रोल ,डीजल ,तेल ,गैस के बेतहाशा मूल्यवृद्धि एवं बढ़ती महंगाई के विरोध में ऑटो में लाउडस्पीकर लगाकर ऑडियो चलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर चंद्रहास देवांगन जी अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुन्दा, विजयपाल बेलचंदन उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद, रामाधार गजेंद्र एल्डरमैन, सागर साहू मीडिया प्रभारी , अशोक गजेंद्र , दिलीप देशलहरा एल्डरमैन, राजू देवागन , ऋषि बाडे , टिका बांडे, चित्रांश , आदित्य साहू, भूपेंद्र साहू, अमर वैष्णव, गणेश ठाकुर, सुभाष, विनोद, शैलेंद्र , सुरेंद्र एवं कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

गुंडरदेही में इस तरह हुआ प्रदर्शन


ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के द्वारा गुंडरदेही नगर में ऑटो में लाऊड स्पीकर लगाकर बढ़ती महंगाई के विरोध में आडियो चलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।,जिसमें प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू, संजय साहू,श्री रवि राय, के के राजू चंद्राकर, सलीम खान, युगांत चंद्राकर, मोंटू चंद्राकर,राजेन्द्र जैन,तरुण पारकर, अभिषेक यादव,न पं उपाध्यक्ष गौकरण सोनकर, विजय कोरे, प्रवेश जैन, अविनाश साहू, पालू राम साहू,श्रीराम ठाकुर सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

इसी तरह जामगांव आर में मंहगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया । धर्मेद्र साहू अन्य पिछड़ा विभाग के जिला महामंत्री का कहना है आम जनता पिछले 2 साल कोरोना काल में अस्त व्यस्त हैं ऊपर से महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में तेज़ी होने के कारण सभी चीज़ों का महगांई बढ़ गई जैसे खाने का तेल का रेट 800 से 2400 तक प्याज़ जहां नई फसल में कम होता है वही आज प्याज़ का रेट आसमान छू रहा हैं । जनता ऐसे ही आवक न होने के कारण परेशान हैं । केंद्र सरकार को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिये।

You cannot copy content of this page