कुरुद । नवरात्रि के पावन अवसर पर राहुल गांधी विचार मंच की टीम मगरलोड ब्लॉक के ग्राम हरदी में स्थित शीतला धाम में पहुंच कर माता रानी का दर्शन कर जनकल्याण की कामना की। प्रदेश अध्यक्ष रमेश पांडेय के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर साहू, विचार मंच कुरुद शहर अध्यक्ष लव चन्द्राकर, कुरुद ब्लॉक उपाध्यक्ष लुमन सेन, सौंगा सरपंच, मगरलोड ब्लॉक उपाध्यक्ष घनश्याम साहू आदि ने गांव में विराजमान सभी शक्तिस्वरूपा के दर्शन किये और आमजनों की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस दौरान गांव में गठित हुए कार्यकारिणी को नियुक्ति पत्र भी वितरण कर आगामी समय मे इस मंच के माध्यम से जनसेवा से जुड़े कार्यो को आगे बढाने का संकल्प लिया। मनोनीत कार्यकारिणी में संरक्षक राजाराम साहू, अध्यक्ष अजय कुमार ध्रुव, उपाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार साहू व राजकुमार साहू, कोषाध्यक्ष दीनदयाल यादव, सह सचिव रघुनाथ यादव, सचिव राजेंद्र साहू, सलाहकार नारायण निषाद, मीडिया प्रभारी केवल साहू, संगठन मंत्री मनहरण निषाद, महामंत्री भुवन साहू बने। इसी तरह सदस्यगणो में लोमस यादव, संतोष, बलवंतरा व शिवनारायण, नारायण, मगरलोड ब्लाक सचिव सतानंद साहू आदि रहे। सभी मनोनीत पदाधिकारियों ने पूर्ण निष्ठा भाव के साथ कार्य करते हुए संगठन को एकजुट करने की बात पर बल दिया।