BREAKING.NEWS- संसदीय सचिव के पीए का मोबाइल चुराने वाला पकड़ाया, एक मोबाइल के साथ दस मोबाइल बरामद, गौरैया गैंग का हुआ खुलासा, एक आरोपी पहले भी दूसरे थाने क्षेत्र में पकड़ा जा चुका
बालोद। अर्जुन्दा पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह गौरैया के नाम से जाना जाता है। जो धमधा क्षेत्र के हैं। दरअसल में इस गिरोह का खुलासा गुंडरदेही के विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के पीए सुभाष गजेंद्र के मोबाइल चोरी केस से हुआ। सब्जी मार्केट अर्जुन्दा में विगत दिनों विधायक के पीए का मोबाइल चोरी हो गया था। जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी। मोबाइल के आईएमईआई व अन्य नंबर पर लगातार साइबर सेल की मदद लेते हुए पुलिस छानबीन कर रही थी। जिससे यह सुराग मिला कि उक्त मोबाइल को भीम पुरी का सत्यम वर्मा चला रहा है। उसके जरिए पुलिस गिरोह तक पहुंची और गिरोह के दो आरोपी गोरिया गैंग के किशन लाल गोड़ 22 वर्ष निवासी गांजमर्रा, पोस्ट भोथली थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव व गोपी 20 वर्ष निवासी बिरझापुर, पोस्ट धमधा ,थाना धमधा जिला दुर्ग को गिरफ्तार किया गया। इस केस को सुलझाने में अर्जुन्दा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू, प्रधान आरक्षक विकास सिंह एवं स्पेशल टीम के प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम, आरक्षक राहुल मनहरे व अन्य स्टाफ की भूमिका रही। उक्त गिरोह के आरोपी भीड़भाड़ वाले स्थानों से लोगों के मोबाइल पार करते थे और फिर उन्हें सेकंड हैंड में बेच देते थे। एक आरोपी गोपी भी गुंडरदेही थाना क्षेत्र में पकड़ा जा चुका है। जेल भी गया है।