जिला कांग्रेस कमेटी बालोद ने घोषित की 9 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी, देखिये किसे मिली कमान


बालोद / जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने 9 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की सहमति से कार्यकारिणी की घोषणा रविवार को दैहान (बालोद) में की । कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि घोषित कार्यकारिणी के समस्त कांग्रेसजनों को पार्टी की रीति नीति का पालन करते हुए जनहित में कार्य करें। पार्टी से जारी निर्देशों का पालन करें। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेश ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल, पूर्व विधायक डोर्मेंद्र भेङिया, महामंत्री रतिराम कोसमा, केशव शर्मा, शंभू साहू, विकास चोपड़ा, जागृत सोनकर, उपस्थित थे। दलीराजहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाबेस्वर, उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, नवी खान, महामंत्री विवेक मर्सीह, श्रीनिवास राव, काशी निषाद, डौंडीलोहारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोपाल प्रजापति, उपाध्यक्ष गणेशराम रात्रे, कैलाश बारले, माखनलाल भुआरया, अनीता साहू, महामंत्री मेघनाथ साहू,लीलाबाई मानिकपुरी,गुडरदेही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भोज राम साहू, उपाध्यक्ष युगांत चंद्राकर, मोहम्मद सलीम (पार्षद), महामंत्री रामेश्वर देशमुख, दीपेश चावड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुनदा संतुराम पटेल, उपाध्यक्ष हरिशंकर साहू, राजाराम चंद्राकर, महामंत्री चुकेशवर साहू, जीतेंद्र निषाद, को शामिल किया गया है।

गुंडरदेही में भी घोषणा

छ ग शासन के संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के विधायक श्री कुंवरसिंह निषाद के अनुशंसा से,पी सी सी उपाध्यक्ष एवं बालोद जिला संगठन प्रभारी श्री बीरेश ठाकुर एवं बालोद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा के सहमति से एवं जिला कांग्रेस कमेटी बालोद की अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर के अनुमोदन उपरांत ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू ने गुंडरदेही ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही की कार्यकारिणी की घोषणा किया।

You cannot copy content of this page