गुंडरदेही में राजनीति की बदलती करवट- कई युवाओं ने प्रवेश किया कांग्रेस में
गुंडरदेही/ बालोद।
रविवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ व कांग्रेस पार्टी के रीतिनीति से प्रभावित होकर नगर गुंडरदेही के बहुत से युवा साथी रुस्तम सोनकर के नेतृत्व में विधायक व संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद के समक्ष वैभव माधवानी, कोमु निषाद, वरुण बंजारे, सूरज निषाद, पराग सोनकर, रोशन महिलांगे, आकाश निषाद सत्यनारायण सोनकर, भागी सोनकर, दाद्दु भंसाली ने कांग्रेस प्रवेश किया। संसदीय सचिव ने सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का गमछा भेट कर व मिठाई खिलाकर कांग्रेस में प्रवेश कराया। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सलीम खान जोन अध्यक्ष भाठागांव आर , रवि राय अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही, तरुण पारकर सेक्टर प्रभारी कसौंदा, युगांडा चन्द्राकर अध्यक्ष किसान कांग्रेस गुंडरदेही का योगदान रहा। इस अवसर पर चंद्रहास देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुन्दा, अशोक देवांगन सभापति अर्जुन्दा अनुभव शर्मा अध्यक्ष युवा कांग्रेस अर्जुन्दा, ऋषि बांडे, सागर साहू मीडिया प्रभारी संसदीय सचिव मौजूद रहे।