कार्यशाला :- जड़ी बूटी से भी करेंगे इलाज, मितानिन अपने बसाहट में योग भी सिखाएगी
मितानिन कार्यक्रम अंतर्गत 5 ब्लॉक में प्रशिक्षण आयोजित
देवरीबंगला। राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र रायपुर के निर्देश पर स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम द्वारा जिले के 5 ब्लॉक में 2379 मितानिन जड़ी बूटी से इलाज करने का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण ले रही है। डौंडीलोहारा विकासखंड की समन्वयक शोभा शर्मा ने बताया कि आयुष के अंतर्गत मितानिन हमारे आसपास मिलने वाली जड़ी बूटी से घरेलू उपचार करने का प्रशिक्षण ले रही है। प्रशिक्षण में स्वस्थ जीवन, आहार, पानी, हमारी दिनचर्या, रात्रिचर्या, रितुचर्या, सूर्यताप, सर्दी, खांसी, दमा, शुगर की बीमारी, पेट में कृमि, कब्ज, पतला दस्त, खून की कमी तथा पीलिया पर अपनी समझ बना रही है। स्वस्थ पंचायत समन्वयक अनीता रामटेके ने प्रशिक्षण के दौरान योगासन प्राणायाम का अभ्यास करवाया। मितानिन अपने पारा में लोगों को योग सिखाएगी तथा इससे होने वाले लाभ भी बताएगी। उन्होंने बताया कि योग से भी अनेक बीमारियों का इलाज संभव है। मंगचुआ के प्रशिक्षण में एसपीएस नैन साहू ने पेशाब में जलन, महिलाओं के रोग, महावारी में दर्द, दूध बढ़ाने की जड़ी बूटी, बुखार, सिर दर्द, दांत दर्द, घाव के लिए जड़ी बूटी का उपयोग पर चर्चा की। उन्होंने जड़ी बूटी का संग्रहण, जड़ी बूटी से दवाई का निर्माण, चूर्ण बनाना तथा औषधि सेवन की मात्रा को विस्तार से बताया।
टिफिन लेकर प्रशिक्षण में आती है मितानिन :-
आयुष पर दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आनन-फानन में आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण 2020 में होना था। प्रशिक्षण में चाय, नाश्ता तथा खाने की कोई व्यवस्था नहीं है। मितानिन 20 से 25 किमी दूर से चलकर आती है तथा अपने घर से टिफिन लेकर आती है। प्रशिक्षण में आने जाने तथा चाय, नाश्ता, खाना के लिए ₹150 देने का प्रावधान है। यह राशि उनके खाते में सीधी आएगी। डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम देवरीबंगला,मंगचुआ, दूधली तथा डौंडीलोहारा में चल रहा है। मितानिन प्रशिक्षक ललिता यादव, सुशीला साहू, सीमा यादव, धर्मिन देशमुख, संतोष निर्मलकर, मधुसूदन करसेल, मदन कृपाल, अंकालू कोसमा, दीपमाला श्रीवास्तव, नीरा बढेद्र, प्रीतम साहू, प्रमिला ठाकुर, सरिता साहू, सरोज मेश्राम, ऐश्वर्यामति तिवारी, खेमिन झारिया, कुमारी ठाकुर, रोहित चुरेंद्र प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं।