खबर का असर- विधायक हुई गंभीर, शराब कोचियों को पुलिस ने घोषित किया गुंडा-बदमाश, जगन्नाथपुर में आई शामत, 151 लगा कर भेजा जा रहा जेल
विधायक के समक्ष ग्रामीणों ने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान उठाया था शराबबंदी का मुद्दा
बालोद। बालोद ब्लाक के ग्राम जगन्नाथपुर में विगत दिनों विधायक संगीता सिन्हा के जनसंपर्क भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने गांव में अवैध शराब बिक्री जोरों पर होने व शराबबंदी का मुद्दा उठाया था। जिसके बाद मामले में विधायक ने संज्ञान लिया और पुलिस प्रशासन ने इस पर कोचियों की धरपकड़ कार्रवाई शुरू कर दी। गांव में इन कोचियो के कारण लगातार माहौल खराब होता रहा है। पुलिस जब उन्हें पकड़ने आती है तो निर्धारित मात्रा से कम शराब मिलने या फिर शराब ना मिल पाने की वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाती थी। या तो फिर पुलिस से चालाकी करते हुए इधर उधर भाग जाते थे। लगातार पुलिस शराब कोचियो के घरों में भी छापा मार चुकी थी। लेकिन कुछ हासिल नहीं होता था। जिसे देखते हुए पुलिस ने उन्हें अब गुंडे बदमाश घोषित करते हुए उनके खिलाफ धारा 151, 107, 116 लगाकर उन्हें जेल भेजना शुरू कर दिया है। इस क्रम में गांव जाकर किसी को घर से तो किसी को खेत खार से धरपकड़ करते हुए जेल भेजा गया। थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। जो भी शराब बिक्री, जुआ, सट्टा गांजा या अन्य किसी भी अनैतिक कार्य में संलिप्त हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गांव में मचा हड़कंप
3 कोचियो की धरपकड़ के बाद गांव में हड़कंप की स्थिति मच गई है। जो पहले शराब बेचते थे या अभी बंद भी कर दिए है तो वह गांव छोड़कर भाग गए हैं। चौक पर जो शराब कोचिए जो बाइक की डिक्की तो स्कूटी में छिपाए शराब बेचते बैठे रहते थे। वे अब गायब हो गए हैं। कुछ गांव छोड़कर भाग गए हैं तो कुछ भूमिगत हो गए हैं।
गांव की एक समाज विशेष की विवादित महिला करती है कोचियों का संरक्षण
नाम प्रकाशित न करने की शर्तों पर गांव के कुछ लोगों ने बताया कि गांव की एक विवादित व एक समाज विशेष की महिला इन कोचियो का संरक्षण करती है। खुद की ऊंची पहुंच का धौस देकर वह गांव वालों पर दबाव बनाती है। यहां तक कि जनप्रतिनिधियों को भी धमकी देती है। जो भी शराब बंदी के लिए आवाज उठाते हैं उन्हें भी धमकी दी जाती है। इसकी शिकायत पीड़ितों द्वारा पुलिस प्रशासन तक भी की गई है। ऐसा नहीं है कि पुलिस ने उक्त महिला के घर छापा ना मारा हो। पुलिस वहां भी छापा मार चुकी है लेकिन शराब बरामद ना होने से कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है।
इस बार ये पहुंचे जेल
थाना क्षेत्र अंतर्गत शांती व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बी. एन. मीणा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। जिसमें 5 लोगों को शांति भंग की धाराओं के तहत जेल भेजा गया। जिसमें जगन्नाथपुर से ही 3 लोग शामिल हैं। जिनमें. खिलेश्वर देशमुख पिता रूपेश देशमुख उम्र 28 साल. मनोज कुमार साहू पिता तोरण लाल साहू उम्र 47 साल ग्राम जगन्नाथपुर, ईश्वर देशमुख पिता स्व. शानुराम देशमुख उम्र 32 साल के विरूद्ध • प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की धारा 151 / 107, 116 ( 3 ) जा. फी. का इस्तगासा तैयार कर जेल भेजा गया। इसी तरह गुण्डा बदमाश वशिष्ट कुमार साहू उर्फ लोटिया पठान पिता स्व. लीलाधर साहू उम्र 29 साल सा. जवाहरपारा वार्ड के 07 बालोद थाना व जिला बालोद व जितेन्द्र कुमार यादव पिता बसंत लाल यादव उम्र 36 साल ग्राम नेवारीकला थाना व जिला बालोद के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही गई।
संबंधित खबर जरूर पढ़ें