बालोद। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का प्रांतीय अभ्यास वर्ग डोंगरगढ़ में संपन्न हुआ जिसमें बालोद जिले के पदाधिकारी भी शामिल हुए। दीप प्रज्वलन के साथ अभ्यास वर्ग का उद्घाटन मुख्य वक्ता के रूप में तोप लाल वर्मा प्रांत सहसंघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ एवं अध्यक्षता जागेश्वर निसाद खंड सहसंघचालक, संयोजक मंडल के संयोजक प्रमुख छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष दानीराम वर्मा एवं संयोजक मंडल के सदस्य में दिलीप केसरवानी सुधीर गौतम नान्ही दास दीवान मनीष देवांगन, हरिराम जायसवाल,वीरेंद्र देवांगन, राजेश सिंह , शंकर दयाल साव,युधिष्ठिर बुडेक , नरेन्द्र सिंह ठाकुर के साथ मातृशक्ति जयंती दुबे , गीता जायसवाल, सुषमा ठाकुर, हेमलता शर्मा निशा पटेल तृप्ता जोशी एवं सरस्वती शिशु मंदिर डोंगरगढ़ के प्राचार्य प्रकाश यादव की उपस्थिति में दो दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ। जिसमें 120 शिक्षकों की उपस्थिति रही। जिसमें से विभिन्न संभागों से आए संभाग प्रभारी आकाश परिहार नरेंद्र राजपूत, वीरेंद्र देवांगन की विशेष भूमिका रही। इस अभ्यास वर्ग के सूत्र को विभिन्न भागों में बांटा गया। जिसमें संगठन की स्थापना, संगठन की रीति नीति, संगठन का इतिहास और संगठन के मातृशक्ति का महत्व और राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए शिक्षकों को शिक्षक शिक्षक संघ के आचार पद्धति से परिचय कराया गया। अभ्यास वर्ग में बालोद जिला का विशेष योगदान रहा। जिसमें संभाग सदस्यता संयोजक गजेंद्र पुरी गोस्वामी एवं जिला संयोजक वीरेंद्र देशलहरे ने बालोद जिला के 100 सदस्यों की सदस्यता राशि के साथ उनकी सूची जमा की। साथ ही बालोद जिले में व्यापक सदस्यता अभियान 30 मार्च तक चलाने की बात कही गई। जिसमें नवीन प्रधान पाठकों प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के शिक्षकों के साथ-साथ एल .बी.सवर्ग के समस्त शिक्षकों को प्राथमिक तौर पर सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया। जिला संयोजक वीरेंद्र देशलहरे ने बताया कि बहुत जल्द शासन स्तर पर समस्त मांगों को नियमानुसार रख कर सभी मांगों को पूर्ण करने का प्रयास शिक्षक संघ के द्वारा किया जाएगा। वर्तमान में जिला स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा। अभ्यास वर्ग में बालोद जिला से भेद कोसले योगेश ठाकुर होरीलाल पटेल नेम सिंह साहू सहित पांच अपेक्षित सदस्य उपस्थित रहे।