मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नगरीय क्षेत्र में मनरेगा प्रारंभ करने केंद्र सरकार के समक्ष सुझाव व मांग करना जनता हितैषी का परिचायक : लोकेश्वरी साहू
डौंडीलोहारा। छत्तीसगढ़ शासन के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार के पास नीति आयोग की बैठक में 20,000 से कम आबादी वाले नगरीय क्षेत्र में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना प्रारंभ करने का सुझाव देते हुए नगरीय क्षेत्र में रोजगार के इनकी कार्य प्रारंभ करने की मांग की है। इस मांग और सुझाव पर लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने आभार जताया है। उन्होंने स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया, नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिवकुमार डेहरिया और छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया भूपेश बघेल का नगरीय क्षेत्र में रोजगार गारंटी योजना प्रारंभ करने के लिए केंद्र सरकार से मांग करने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय में आम नागरिकों को रोजगार मूलक कार्यों से जोड़ने के लिए महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना नगरीय क्षेत्र में प्रारंभ करने के लिए स्थानीय विधायक कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया, मंत्री डॉ शिवकुमार डेहरिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मीडिया के माध्यम से रोजगार के प्रारंभ करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन से मांग की गई थी। जिसे मिडिया ने प्रमुखता से प्रकाशन कर छत्तीसगढ़ शासन तक ध्यानाकर्षण कराने के लिए सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करती हूं। जिसके परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ शासन के आम नागरिकों के मसीहा विवेकशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हमारी मांगों पर सहानुभूति एवं गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए 20,000 से कम आबादी वाले नगरीय क्षेत्र में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना प्रारंभ करने का सुझाव केंद्र सरकार को दिए ताकि आने वाला समय में नगरीय क्षेत्र के आम नागरिकों को 150 दिन महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का लाभ मिल सके। ताकि नगरीय क्षेत्र में निवासरत बेरोजगार नागरिकों को 150 दिन महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत काम मिल सके। इस दिशा में केंद्र सरकार के समक्ष छत्तीसगढ़ के नागरिकों के हित में मुख्यमंत्री का बड़ा कदम बताते हुए सीएम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।