शिक्षिका हत्याकांड मामला-अब तक आरोपी पकड़ से बाहर,,, इधर “आप” ने लगाया आरोप- कांग्रेस की सरकार में प्रदेश की महिलाएं सुरक्षित नहीं,कोसमी में शिक्षिका की नृशंस हत्या विचलित कर देने वाली घटना,आंदोलन की चेतावनी
प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद- दीपक आरदे,जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी बालोद
बालोद। डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम कोसमी में शिक्षिका हिमेश्वरी नायक उम्र 50 वर्ष की हत्या के मामले में अब तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई। संदेहियों से पूछताछ चल रही है। पर ठोस सबूत हाथ नहीं लगे। इससे घटना के दूसरे दिन भी आरोपी पकड़ से बाहर है। जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी द्वारा तकिया से मुंह व नाक दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 हत्या व धारा 450 दुष्कर्म का प्रयास का केस दर्ज किया है। आशंका है कि आरोपी गांव के आसपास के किसी गांव का हो सकता है। घर से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। इससे माना जा रहा है कि आरोपी गलत नियत से ही शिक्षिका के घर छत के रास्ते घुसा था। आरोपी एक या दो हो सकते हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। तकनीकी जरियो का भी सहारा ले रही है। इधर आम आदमी पार्टी ने इस घटना की निंदा करते हुए जल्द आरोपियों को ना पकड़े जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक आरदे ने कहा बालोद जिले के कोसमी गांव में शिक्षिका का शव पाया जाना बेहद दुखद व विचलित कर देने वाली घटना है।घटना पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से लगातार दिन प्रतिदिन दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही है इससे यह साबित हो जाता है कि प्रदेश की सरकार महिला सुरक्षा को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। जिस तरह पूर्व की बीजेपी की सरकार भी महिला सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से फेल रही है,आज कांग्रेस सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल है। दीपक आरदे ने सवाल उठाते हुए कहा कि महिला सुरक्षा व क्या बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ का सरकारी नारा पूरी तरह अप्रासंगिक है।महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देनी चाहिए। ताकि आगे किसी भी बहन बेटियों के साथ इस तरह अन्याय न हो।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व भानुप्रतापपुर में भी नाबालिग से गैंगरेप की घटना सामने आया था जिसका मुख्य आरोपी एस .आई.किशोर तिवारी आज भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। पीड़िता की परिवार आज भी न्याय के लिए दर दर भटक रहे हैं। जिला अध्यक्ष दीपक आरदे ने आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि यदि सरकार इस मामले पर ध्यान नहीं देती है तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी।
संबंधित खबर