धमतरी के रुद्री रोड में कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत….ड्यूटी में जा रहे पुलिस आरक्षक सहित तीन घायल….घायलों को भेजा गया अस्पताल
दादू सिन्हा, धमतरी। अभी रात 8 बजे अंबेडकर चौक रुद्री रोड में ट्रक और कार में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत से कार के परखच्चे उड़ गए है। कार सवार 3 लोग घायल हो गए। जिसमें से एक गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कार सवार तीन लोगो में से एक पुलिस आरक्षक हाईवे पेट्रोलिंग में पदस्थ हैं। जोकि समय पर अपना ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कुरूद जा रहा था। तो वही अंबेडकर चौक से रुद्री की ओर जा रही ट्रक ने कार को सामने से जोरदार ठोकर मार दी। जहां ट्रक रोड किनारे पानी भरे गड्ढे में जा घुसी ट्रक चालक पूरी तरह सुरक्षित है। वही कार सवार आरक्षक योगेश साहू और इनके दो भाई दीपक साहू , अन्य एक व्यक्ति को अस्पताल इलाज पहुंचाया गया है। फिलहाल मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच कर जांच कर रही है।