बालोद/गुण्डरदेही। कुछ घुमक्कड़ किस्म के लोग मोटरसाइकल मे बिना मास्क लगाए सड़क पर घुमते नजर आ रहे है। रविवार व सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी भूपेंद्र अग्रवाल के निर्देशन मे नगर पंचायत व थाना गुण्डरदेही के संयुक्त तत्वावधान में नगर के धमतरी चौक व बस स्टैंड में बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई कर उन्हें मास्क दिया गया। नगर पंचायत द्वारा कार्यवाही करते हुए सभी गैर मास्कधारी गैरजिम्मेदार लोगों को कोरोना वायरस के बारे मे समझाया। गुण्डरदेही तहसीलदार अश्वन कुमार पुशाम व सीएमओ करुणाकर देव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, इसलिए घर से बाहर निकलते समय हमेशा मास्क लगाकर ही निकले। जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। आप सुरक्षित रहेंगे तो परिवार सुरक्षित रहेंगे। इस महामारी मे शासन प्रशासन का सहयोग करें । वहीं नगर पंचायत की कार्यवाही टीम कोरोना वायरस के बारे मे सचेत करते हुए लोगों से अपील करते रहे कि खतरा अभी टला नही है, इसलिए हमेशा सावधानी बरते और जरूरत हो, तभी घर से बाहर निकले।
उक्त कार्यवाही मे स्थानीय पुलिस प्रशासन टीम के आलावा नगर पंचायत के कर्मचारी छम्मन साहू, उमेश ठाकुर, यादराम सिन्हा, दीपक साहू, कमलेश निषाद आदि मौजूद थे।