बालोद/डौंडी। लगभग तीन-चार दिनों से हाथियों का झुंड गुरूर, डौंडी, दल्ली रेंज के जंगलों में घूम रहा है। कई लोगों के बाड़ियों और फसल को नुकसान पहुंचा रहा है खतरा बरकरार है लेकिन यह खतरा खत्म हो सकता है क्योंकि हाथियों का झुंड अब बालोद जिले से बाहर निकलने वाला है। ताजा लोकेशन के मुताबिक यह झुंड वर्तमान में टेकाडोढ़ा तुमड़ीसुर साल्हे क्षेत्र में है। जो कच्चे, कांकेर जिला से लगा हुआ है। कांकेर वन मंडल के रेंज में यह इलाका जुड़ा हुआ है। डौंडी व भानूप्रतापपुर के बॉर्डर के गांव के जंगल में हाथियों का झुंड पहुंचा है।
डौंडी रेंजर पुष्पेंद्र साहू ने बताया कि वहां नेटवर्क ना होने के चलते स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। लेकिन सुबह 9:00 से 10:00 के बीच तक की लोकेशन के मुताबिक भानुप्रतापपुर रेंज व हमारे डौंडी रेंज के सीमाओं से लगे गांव में ही हाथियों के झुंड होने की पुष्टि हुई थी। बताया जाता है कि हाथियों का यह झुंड कच्चे की ओर आगे बढ़ रहा है। कच्चे से भानु होकर यह बालोद जिले के जंगलों को छोड़कर आगे जा सकता है।