बालोद/ डौंडी। कहते हैं लालच बुरी बला है फिर भी कई लोग इस लालच में पड़कर अपना ही नुकसान कर बैठते हैं। बात हो रही है ऐसे एक पढ़े-लिखे शिक्षिका की, जो ऑनलाइन लेडीज पर्स खरीदने के बाद 12 लाख का बंपर इनाम में कार जीतने के लालच में पड़ गई और फिर क्या था, सामने वाले अज्ञात आरोपी जिसे वह शिक्षिका जानती नहीं, उनकी बातों में आकर उनके कहे अनुसार अलग-अलग चार्जेस के नाम पर ₹1 लाख 6000 तक जमा कर बैठी अब न कार मिला ना पैसे वापस हुए। अब शिक्षिका माथा पीट रही। डौंडी पुलिस में महिला ने अज्ञात खाताधारक व मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धारा 420 का केस दर्ज करवाया है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है कि आखिर माजरा क्या है। कई बार जिला पुलिस साइबर अपराधियों को पकड़ती है। हाल ही में गिरोह के दो लोगों को पकड़ा गया था जो ओएलएक्स के जरिए ठगी किए थे। लेकिन इन सबके बावजूद लोग सावधानी नहीं बरतते और लालच में पड़कर ठगी का शिकार होते जाते हैं।
देखिए यह शिक्षिका कैसे हुई शिकार ताकि आप रहे सावधान
उकारी थाना डौंडी जिला बालोद में रहने वाली हाई सेकेन्डरी स्कूल सुरडोंगर में वर्ग 1 शिक्षिका के पद कार्यरत बिरम मसियारे ने 06/10/2020 को स्नैपडील कंपनी से लेडिस पर्स आर्डर की थी। जो डिलवरी दिनांक 12/10/2020 प्राप्त हुआ।
फिर मोबाईल नम्बर 918603064284 से मेरे मोबाईल नम्बर में फोन कर sanpdeal कंपनी का मैंनेजर बोल रहा हूं, कहकर आपके नाम पर कूपन लगा था, जिसमें आपकों फस्ट प्राईज टाटा सफारी मिलने वाला है या 12 लाख रूपये कैश मिलेगा बोला, तब मैं उसके बातों में विश्वास करके प्राईज लेने तैयार हो गयी और कार चाहिये ।
मैं बोली तो वह उसका प्रोसिजर के लिए सबसे पहले 6500/रू एक खाते में डालने के लिए बोला और मैं विश्वास करके उसके खाते ***1926 में फोन पे के माध्यम से पैसा भेजा गया है । मैं उसके बाद गाड़ी के इन्शुरेंश के लिए फिर 12,600/ रू0 पैसा डालने बोला तो मैं घबरा गई और नहीं डाली और प्राईज लेने मना कर दिया। लेकिन सोमवार दिनांक 12.10.2020 को फिर उक्त सीम धारक 918603064284 द्वारा मेरे मोबाईल में कॉल किया और बोला कि आप गाडी नहीं रखना चाहते हो तो आपके खाता में पैसा डाल दिया जायेगा तो मैं विश्वास कर ली और पैसा लेने के लिए तैयार हो गयी तो वह इसका भी प्रोसिजर करने के लिए 3500/रू0 फिर डालने बोला और उसके खाता नं मैं रकम जमा कि हूं। मुझे लगा अब कि सारा काम हो गया लेकिन वह फिर भी नया प्रोजिसर बताया कि उसके लिए भी पैसा जमा करने पड़ेगा 12,600/रू में फिर भी समझ नही पायी और 12,600/रू0 उक्त खाता में जमा की हूं । मुझे लगा कि अब पुरा प्रोजिसर पुरा हो गया, लेकिन ऐसा नहीं था। नये नये प्रोसिजर बताकर इसके बाद 18,900/रू0, 37,800/रू, 25,000/रू0, 2000/रू0 कुल रकम 1,06,300/रू0 जमा करवाया है। और आज दिनांक तक मुझे वह टाटा सफारी कार न देकर नहीं जमा पैसा वापस किया है। खाता धारक 33961232140 IFSC CODE SBIN0001870 के द्वारा मेरे साथ छल पूर्वक धोखाधड़ी कर कुल रकम 1,06,300 /रू0 जमा करवाया लिया है।