धमतरी/गुरुर । जिले के ग्राम परसतराई निवासी डेमन साहू शहीद हो गए हैं। वे आईटीबीपी के जवान थे। सोमवार को उनकी शहादत व अंतिम यात्रा पर पूरा गांव रो पड़ा। जैसे ही उनका शव गांव पहुंचने की सूचना ग्रामीणों को लगी तो अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी, पूरे सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई।
ये हुआ था डेमन के साथ
परसतराई निवासी 34 वर्षीय डेमन लाल साहू पिता विष्णुराम साहू आइटीबीपी में हवालदार के रूप में तैनात थे, उनकी ड्यूटी 32 बीएन कानपुर में लगी हुई थी। 16 अक्टूबर को अचानक उनकी तबीयत खराब होने पर साथी जवानों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। 17 अक्टूबर को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पूरा गांव शोक में डूब गया।
आज सुबह आईटीबीपी के जवान फूलों से सजे वाहन में शहीद डेमन साहू का पार्थिव शरीर लेकर गांव पहुंचे तो उन्हें अंतिम विदाई देने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों ने बताया बचपन से ही उनका लक्ष्य सैनिक बनने का था, इसी जज्बे को लेकर वह 2007 को में आइटीबीपी में शामिल हुए। इस बीच उनकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर, वेस्ट बंगाल, रांची रही। शहीद डेमन लाल के परिवार में माता रेखा बाई ,पत्नी दीपिका, बड़ा भाई खिलेंद्र, पुत्री पोनी 3 साल, बेटा तीर्थ 1 साल है। उनके पिताजी का निधन पहले से हो चुका है।