बालोद – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दल्लीराजहरा के दिशा निर्देश प्राप्त पर टीम तैयार कर जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब की मुहिम में अवैध शराब परिवहन करते देशी मदिरा प्लेन अद्धघी 27 नग, व देशी मंदिरा प्लेन शराब पौव्वा 168 नग, कुल जुमला 40.365 बल्क लीटर कीमती 17760 – रूपये जप्त एवं परिवहन में प्रयुक्त स्कुटी काला ग्रे रंग का होण्डा ग्रेजिया कमांक सी.जी.-24-पी.-7643 जप्त कीमती करीबन 50,000 रूपये को जप्त करने में सफलता मिली| मुखबीर से सूचना मिली कि डौण्डीलोहारा गंजईडीह मार्ग तरफ से संजारी की ओर एक स्कूटी में 02 व्यक्ति सवार होकर आ रहे हैं। स्कुटी के सामने बोरी एवं पीछे बैठे व्यक्ति भी बोरी में भारी वस्तु रखे है। जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़े गवाहों के समक्ष पूछताछ करने पर स्कूटी चालक खेमलाल सिन्हा पिता कुंजीलाल सिन्हा उम्र 25 वर्ष, साकिन भेड़ी थाना डौण्डीलोहारा व पीछे बैठे व्यक्ति मनीष साहू पिता रामदास साहू उम्र 25 वर्ष डौण्डीलोहारा वार्ड कमांक 11 थाना डौण्डीलोहारा जिला बालोद (छ0ग0) का रहना बताया गवाहों के समक्ष स्कूटी कमांक सी.जी.-24-पी.-7643 को तलाशी लिया गया जो स्कुटी चालक खेमलाल एवं पीछे बैठे मनीष साहू के पास अलग-अलग प्लास्टिक के बोरी में रखे देशी मंदिरा प्लेन शराब अद्धघी 2 नग 10.125 बलल्क लीटर कीमती 4,320 रूपये, देशी मंदिरा प्लेन शराब पौव्वा 168 नग 30.240 बल्क लीटर कीमती 13,440 रूपये, जुमला 40.365 बलक लीटर कीमती 17760 – एवं परिवहन में प्रयुक्त स्कुटी काला ग्रे रंग का होण्डा ग्रेजिया कमांक सी.जी. -24-पी.-7643 को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना डौण्डीलोहारा में अपराध कमांक 103 2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डौण्डीलोहारा निरीक्षक मनीष शर्मा से दिशानिर्देश प्राप्त कर सउनि गौकरण भंडारी आरक्षक 132 देवेन्द्र भंडारी, आरक्षक 306 डोमेन्द्र बघेल का सराहनीय योगदान रहा।