गुरुर/बालोद–
गुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम बालोदगहन के पास सड़क हादसे में दुर्ग के युवक की मौत हो गई. अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मारी घटना स्थल पर ही युवक चल बसा. घटना की जानकारी परिजनों को बाद में हुई तब तक लाश को गुरुर मर्च्युरी लाया जा चुका था. लगातार इस मार्ग पर हादसों में मौते होती हैं. इसके बाद भी वाहन चालक नहीं चेतते कभी खुद की लापरवाही तो कभी सामने वली की लापरवाही से जान जा रही. इस घटना के बारे में मृतक के परिजन अनिल साहू ने बताया मै ग्राम चिरपोटी थाना अंडा जिला दुर्ग का रहने वाला हूं, तथा खेती किसानी का काम करता हूं। हम लोग तीन भाई है , सबसे बड़ा दिलीप कुमार साहू है जो खत्म हो गया है उसका लड़का हरिश कुमार साहू मेरा भतीजा है , जो दिनांक 09/06/2021 को सुबह लगभग 07/00 बजे उसके नाना के स्कुटी क्र सीजी 07 बीएफ 9102 को लेकर घर से निकला था. लगभग सुबह 11 बजे किसी व्यक्ति द्वारा मोबाईल से सूचना दिया कि हरिश कुमार साहू को ग्राम बालोदगहन से पुलिया के बीच एनएच 30 सड़क पर विपरीत दिशा से एक अज्ञात वाहन के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज गति लापरवाही एवं उपेक्षा पूर्वक चलाते हुए ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है जिससे हरिश कुमार की घटना जगह मौत हो गयी है एवं स्कुटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है तब मै फोन से घटना के संबंध में अपने जीजा फगन लाल साहू निवासी कंवर एवं चिरपोटी के मिथलेश साहू को बताया ,उसके बाद हम सभी लोग गुरूर आये तब पता चला कि हरिश कुमार साहू के शव को गुरूर मरचुरी घर में रखे है तब हम लोग मरचुरी घर जाकर देखे तो हरिश कुमार साहू के बायां पैर , बाये गर्दन में चोट आई थी.